फतेहाबाद में युवक के शव को कुत्तों ने नोचा: बहादुरगढ़ में होटल की 8वीं मंजिल से गिरा जापानी इंजीनियर

फतेहाबाद में पांच दिन से लापता हड़ौली के युवक को शव नहर के पास तामसपुरा की झाड़ियों में पड़ा मिला। बहादुरगढ़ में होटल की 8वीं मंजिल से गिरने से जापानी इंजीनियर की मौत हो गई।

Updated On 2025-11-07 21:41:00 IST

फतेहाबाद में घटना स्थल पर मौजूद पुलिस, मजदूर व ग्रामीण।

हरियाणा के बहादुरगढ़ कं एचएल सिटी स्थित होटल डाइवा 37 एवेन्यू की आठवीं मंजिल से गिरने से जापानी इंजीनियर की मौत हो गई। जापानी इंजीनियर ने आत्महत्या की या गिरने से उसकी मौत हुई या किसी ने हत्या की यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मासातो यामाद (53) के रूप में हुई है। शनिवार को मासातो के परिजनों के बहादुरगढ़ पहुंचने की संभवना है।

सात दिन पहले बुलाया था खरखौदा

इंजीनियर मासातो यामादा पेशे से इंजीनियर था। सात दिन पहले उन्हें खरखौदा मारूति कंपनी में बुलाया गया था। मासातो यामादा 1 नवंबर से होटल के कमरा नंबर 814 में ठहरा हुआ था। कमरे में वह अकेला था। गुरुवार रात करीब सवा तीन बजे वह होटल की 8वीं मंजिल से तीसरी मंजिल की छत पर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नहर किनारे झाड़ियों में मिला लापता युवक का शव

गांव हड़ौली निवासी गुरमीत उर्फ खंडा पांच दिन से घर से लापता था। शुक्रवार को नहर किनारे तामसपुरा की झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला। जिसे कुत्तों ने बुरी तरह से नोंचा हुआ था। तामसपुरा गांव के सरपंच तरसेम ने बताया कि दोपहर को लेबर पराली लेने के लिए आई थी। झाड़ियों की तरफ कुत्तों को भौंकते देख जब लेबर मौके पर गई तो वहां शव को कुत्ते नोंच रहे थे। लेबर ने ही इसकी सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हड़ौली से आए परिजनों ने पेंट के कपड़े के हिस्से व चप्पलों से उसकी पहचान की। जिसके बाद पता चला कि शव पांच दिन से लापता हड़ौली के युवक गुरमीत उफ खंडा का है। युवक यहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई अब यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News