अवैध संबंधों का खूनी अंजाम: कुरुक्षेत्र में दिव्यांग की गर्दन काट सरोवर में फेंका सिर, कृत्रिम टांग से खुला राज
आरोपियों ने 29 दिसंबर की रात गर्दन काटकर धड़ पार्क में छोड़ दिया और सिर को सन्निहित सरोवर में फेंक दिया ताकि पहचान न हो सके।
हत्याकांड का खुलासा करते SP नीतीश अग्रवाल।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिव्यांग युवक की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक की पत्नी के प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर इस वीभत्स कांड को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पहचान मिटाने के लिए सिर काटकर सरोवर में फेंक दिया था, लेकिन पुलिस नकली टांग के जरिए आरोपियों तक पहुंच गई।
पार्क में मिला था सिर कटा धड़
30 दिसंबर 2025 की सुबह कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में तब हड़कंप मच गया, जब टहलने आए एक व्यक्ति ने वहां शव देखा। लाश का सिर गायब था और चारों तरफ खून के धब्बे थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के निर्देश पर सीआईए और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल से पुलिस को रक्तरंजित चाकू और एक कृत्रिम (नकली) टांग मिली। सिर न होने के कारण शव की पहचान करना एक बड़ी चुनौती बन गई थी।
150 लोगों की सूची और जयपुर कनेक्शन
पुलिस ने शिनाख्त के लिए तकनीक का सहारा लिया। बरामद हुई दाहिनी कृत्रिम टांग पर 'जयपुर' का मार्का लगा था। जांच टीम तुरंत जयपुर पहुंची और उन 150 लोगों का डेटा निकाला जिन्होंने हरियाणा में वैसी टांग लगवाई थी। इस सूची के आधार पर पुलिस पानीपत के गांव खोजकीपुर पहुंची, जहां सुनील नामक युवक के लापता होने की बात सामने आई। परिजनों ने बताया कि सुनील 29 दिसंबर से गायब था और उन्होंने 4 जनवरी को पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी बीच 13 जनवरी को सन्निहित सरोवर से एक कटा हुआ सिर भी बरामद हुआ, जिसका मिलान सुनील के धड़ से हो गया।
घरेलू हिंसा के बीच पनपी रंजिश
एसपी नीतीश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुनील की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी के प्रेमी मोहित ने अपने साथियों मंजीत और अंकुश के साथ मिलकर की थी। जांच में पता चला कि सुनील शराब का लती था और नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। पत्नी की पीड़ा सुनकर उसका प्रेमी मोहित आगबबूला रहता था। इसके अलावा, सुनील अक्सर मोहित से शराब के लिए पैसे लेता था और उसकी बाइक छीनने की धमकी देता था। इसी प्रताड़ना और रंजिश का बदला लेने के लिए मोहित ने साजिश रची।
हत्या की योजना 25 दिसंबर से बननी शुरू हो गई
हत्या की योजना 25 दिसंबर से ही बननी शुरू हो गई थी, 29 दिसंबर को आरोपी सुनील को बहला-फुसलाकर ट्रेन के जरिए कुरुक्षेत्र ले आए। यहां वे पहले एक होटल में ठहरे और रात के अंधेरे में टहलने के बहाने उसे केशव पार्क के सुनसान कोने में ले गए। वहां आरोपियों ने चाकू से सुनील की गर्दन रेत दी। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने सिर को धड़ से अलग किया और पास के सन्निहित सरोवर में फेंक दिया, जबकि शरीर को पार्क में ही छोड़ दिया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, पत्नी की भूमिका की जांच जारी
सीआईए-2 प्रभारी मोहन लाल ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी मोहित और उसके सहयोगी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या इस साजिश में सुनील की पत्नी की भी कोई सक्रिय भूमिका थी। आरोपियों को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गया है, जिनकी उम्र महज डेढ़ और तीन साल है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।