कुरुक्षेत्र: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मिला धोखा
युवती की शिकायत पर पहले करनाल में जीरो एफआईआर दर्ज हुई, जिसे बाद में थाना सदर थानेसर, कुरुक्षेत्र स्थानांतरित कर दिया गया।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक युवक ने शादी का झूठा वादा कर करनाल की एक युवती के साथ होटल में दुष्कर्म किया। आरोपी ने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की, उसे विश्वास में लिया और फिर एक धार्मिक स्थल पर 'शादी का धागा' बांधकर अपने धोखे को अंजाम दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती
करनाल की रहने वाली पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक यमुनानगर का रहने वाला है। दोनों के बीच बातचीत अप्रैल 2025 में इंस्टाग्राम के माध्यम से शुरू हुई थी। आरोपी युवक युवती के साथ घंटों चैट करता था और जल्द ही उसने खुद को युवती के परिवार के सामने एक योग्य साथी के रूप में पेश करने की कोशिश की। चैट के दौरान उसने युवती के प्रति गहरा लगाव दिखाते हुए उससे शादी का वादा किया।
अप्रैल माह के अंत में, आरोपी ने युवती को पहली बार करनाल के देवीलाल चौक पार्क में मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि इस मुलाकात के दौरान भी आरोपी ने युवती के साथ कुछ अशोभनीय हरकतें कीं, लेकिन शादी के वादे के चलते युवती ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
दरगाह पर विश्वास का नाटक और होटल में शोषण
आरोपी युवक ने अगस्त 2025 में युवती को दोबारा मिलने के लिए करनाल बुलाया। इस बार उसने अपने धोखे को पुख्ता करने के लिए एक भावनात्मक नाटक रचा। शादी का झांसा देते हुए आरोपी उसे बाइक पर पास की एक पीर की दरगाह पर ले गया। वहां उसने शादी की शुरुआत के नाम पर युवती की कलाई पर एक धागा बांधा, जिससे युवती को पूरा विश्वास हो गया कि वह उससे शादी करने का सच्चा इरादा रखता है।
इसके बाद, आरोपी उसे जबरन बाइक पर बिठाकर करनाल से कुरुक्षेत्र ले आया। कुरुक्षेत्र पहुंचकर, आरोपी ने एक होटल में उसके साथ दो बार शारीरिक संबंध बनाए, यह सब उसने शादी के नाम पर उसका शोषण करने के इरादे से किया।
धोखे का खुलासा और जान से मारने की धमकी
होटल में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने धीरे-धीरे युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी। उसने न केवल उससे बातचीत करना बंद कर दिया, बल्कि जब युवती ने उससे संपर्क करने और शादी के वादे को पूरा करने की कोशिश की, तो आरोपी ने स्पष्ट रूप से शादी से इनकार कर दिया। जब युवती ने उसका पीछा न छोड़ने की बात कही, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस गंभीर धोखे और शोषण के बाद, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस कार्रवाई और आरोपी फरार
पीड़िता की शिकायत पर पहले करनाल पुलिस ने जीरो एफआईआर (Zero FIR) दर्ज की, जिसे बाद में घटना स्थल कुरुक्षेत्र होने के कारण थाना सदर थानेसर, कुरुक्षेत्र भेज दिया गया। कुरुक्षेत्र सदर थाने में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस टीम आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।