क्राइम न्यूज: कुरुक्षेत्र के सरोवर में मिला कटा सिर, भिवानी में जहरीली शराब का तांडव, एक की मौत

पवित्र सन्निहित सरोवर में सफाई के दौरान युवक का कटा हुआ सिर उतराता मिला, जिसे देख श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। पुलिस को अंदेशा है कि यह नरमुंड उसी दिव्यांग युवक का है, जिसका धड़ कुछ दिन पहले केशव पार्क में मिला था।

Updated On 2026-01-14 18:08:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

हरियाणा के दो अलग-अलग जिलों से दिल दहला देने वाली खबरें सामने आई हैं। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पवित्र सन्निहित सरोवर में कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया है तो वहीं भिवानी में शराब पीने से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और पांच अन्य अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

महिला सफाईकर्मी ने पानी में देखा उतराता नरमुंड

कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक सन्निहित सरोवर में मंगलवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला सफाईकर्मी ने पानी में एक नरमुंड उतराता हुआ देखा। शुरुआत में इसे नारियल समझा गया, लेकिन पास जाने पर सच्चाई देख महिला के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को इत्तला दी गई, जिसके बाद सीआईए-2 और कृष्णा गेट थाना की पुलिस टीमें फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंचीं।

केशव पार्क मर्डर मिस्ट्री से जुड़ा हो सकता है नरमुंड

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह कटा हुआ सिर उसी युवक का हो सकता है, जिसका बिना सिर वाला धड़ 30 दिसंबर को कुरुक्षेत्र के ही केशव पार्क में बरामद हुआ था। उस समय हत्यारे बड़ी बेरहमी से युवक की गर्दन काटकर अपने साथ ले गए थे। मौके से पुलिस को एक नया खून से सना चाकू और खाली सिरिंज भी मिली थी, जो किसी नृशंस साजिश की ओर इशारा कर रही थी।

दिव्यांग युवक की पहचान बनी पहेली

मृतक युवक दिव्यांग था और उसकी एक कृत्रिम टांग रेलवे रोड के पास मिली थी। पहचान की तलाश में कुरुक्षेत्र पुलिस की टीमें राजस्थान के जयपुर तक गईं, ताकि कृत्रिम अंग बनाने वाली संस्थाओं से सुराग मिल सके। हालांकि, वहां से कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई। अब सरोवर से सिर मिलने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि डीएनए मिलान के जरिए मृतक की शिनाख्त हो पाएगी और इस 'ब्लाइंड मर्डर' की गुत्थी सुलझेगी।

भिवानी में शराब ठेके के पास बेसुध मिले 6 लोग, एक की मौत

दूसरी बड़ी घटना भिवानी जिले के जाटू लोहारी गांव से सामने आई है। यहां बुधवार (14 जनवरी) सुबह एक शराब के ठेके के पास पांच-छह लोग बेसुध पड़े मिले। इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि बाकी पांच लोगों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।

गांव के ठेके से खरीदी थी शराब

ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि इन सभी लोगों ने गांव के बस स्टैंड स्थित शराब ठेके से ही शराब खरीदी और पी थी। मरने वाले की पहचान 32 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर था। अन्य बीमार व्यक्तियों हरकेश, अनिल, सुदेश, कृष्ण और अर्जुन को तुरंत सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर देसी शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थीं।

डॉक्टरों और प्रशासन की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि अस्पताल लाए गए मरीजों से शराब की गंध आ रही थी। एक व्यक्ति मृत अवस्था में लाया गया था। मरीजों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की गई है और उनके विसरा सैंपल लिए जा रहे हैं।

बवानीखेड़ा पुलिस ने एक्साइज और फॉरेंसिक विभाग के साथ मिलकर संबंधित शराब ठेके को सील कर दिया है। शराब के स्टॉक की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब जहरीली थी या मौत का कारण कुछ और है। 

Tags:    

Similar News

कुरुक्षेत्र में 100 करोड़ की महाठगी: रिटायर्ड फौजियों और प्रॉपर्टी डीलरों का पैसा लेकर भागी कंपनी

कृषि मंत्री बोले निश्चित रहें किसान: अब यूरिया-DAP के साथ अतिरिक्त उत्पादन थोंपने वालों पर होगी कार्रवाई