कुरुक्षेत्र में मिली सिर कटी लाश: थीम पार्क में सुबह की सैर के लिए निकले लोगों ने देखा दिव्यांग का शव

पुलिस अब आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और लापता लोगों के रिकॉर्ड के जरिए पहचान की कोशिश की जा रही है। शहर के बीचों-बीच हुई इस क्रूर वारदात से लोगों में भारी दहशत है।

Updated On 2025-12-30 17:45:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मंगलवार की सुबह शहर के प्रसिद्ध थीम पार्क में एक दिव्यांग व्यक्ति का धड़ बरामद हुआ है। हत्या की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कातिल ने न केवल व्यक्ति की हत्या की, बल्कि उसका सिर काटकर अपने साथ ले गया।

मौके से बड़ा चाकू और सिरिंज भी मिली

रोजाना की तरह जब स्थानीय लोग सुबह की सैर के लिए थीम पार्क पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पार्क की स्टेज के समीप एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा था, जिसका सिर गायब था। मृतक ने नीले रंग की स्वेटशर्ट और लोअर पहना हुआ था। पास ही भारी मात्रा में खून फैला हुआ था और वहीं पर एक बड़ा चाकू व सिरिंज भी बरामद हुई।

मृतक की पहचान में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही कृष्णा गेट थाना पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि मृतक शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) था और उसने अपने दाएं पैर में नकली (कृत्रिम) पैर लगवाया हुआ था। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने जब तलाशी ली तो मृतक की जेब से कोई भी पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।

सिर की तलाश में घंटों चला सर्च ऑपरेशन

वारदात की गंभीरता को देख पुलिस ने पूरे पार्क और आसपास के झाड़ियों वाले इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को अंदेशा था कि कातिल ने सिर को कहीं आसपास ही न फेंक दिया हो, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आरोपी सबूत मिटाने या दहशत फैलाने के उद्देश्य से कटा सिर साथ ले गया है।

थाना कृष्णा गेट के एसएचओ ने बताया

• नियोजित हत्या : घटनास्थल पर मिले खून के धब्बों और चाकू की स्थिति से स्पष्ट है कि हत्या पार्क में ही की गई है। वारदात को अंजाम देने के लिए देर रात का समय चुना गया होगा जब पार्क सुनसान रहता है।

• सीसीटीवी फुटेज : पुलिस पिपली-थर्ड गेट हाईवे और पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की आवाजाही का पता चल सके।

• लापता व्यक्तियों का रिकॉर्ड : आसपास के जिलों और थानों से पिछले कुछ दिनों में लापता हुए लोगों का ब्यौरा मांगा गया है ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय निवासियों में डर का माहौल 

कुरुक्षेत्र का थीम पार्क शहर के बिल्कुल बीचों-बीच स्थित है। इसके एक तरफ रेलवे लाइन है तो दूसरी तरफ व्यस्त हाईवे। यह स्थान अक्सर राजनीतिक रैलियों और बड़े आयोजनों का गवाह बनता है। इतने महत्वपूर्ण और सार्वजनिक स्थान पर हुई इस नृशंस हत्या ने स्थानीय निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Tags:    

Similar News