Weather Delhi Tomorrow: दिल्ली NCR के मौसम में कल से होगा बदलाव! मनजिंदर सिरसा बोले- AQI भी सुधरेगा

दिल्ली एनसीआ में रहने वाले लोगों को कड़ाके की सर्दी और वायु प्रदूषण की वजह से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। आज भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज हुआ है। लेकिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने अब मौसम को लेकर अच्छी खबर दी है।

Updated On 2026-01-20 13:08:00 IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मौसम को लेकर दी अच्छी खबर। 

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर (Delhi-NCR) के तमाम शहरों में रहने वाले लोगों की वायु प्रदूषण (Air Pollution) के चलते सांसे फूल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और आईएमडी (IMD) एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज हो रहा है।

दिल्ली के आनंद विहार में 444, अशोक विहार में 442, रोहिणी में 438, पंजाबी बाग में 436, पटपड़गंज में 434, आरके पुरम में 420, सोनिया विहार में 417, बवाना में 416 और ओखला फेज 2 का एक्यूआई 415 दर्ज किया गया है। इसी प्रकार चांदनी चौक में 408, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 403 का एक्यूआई दर्ज हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 22 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हवा की रफ्तार कम होने और ठंड की वजह से प्रदूषक कण वातावरण में फंसे हैं। ऐसे में लोगों को भी वायु प्रदूषण की समस्या झेलनी पड़ेगी।

कल से हवा की रफ्तार बढ़ेगी

उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहना है कि कल से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से दिल्ली का मौसम बेहद खराब रहा है। पहले घना कोहरा था, लेकिन अब धूंध में बदल गया और मौसम साफ होने लगा है। कल से हवा की गति बढ़ेगी, जिससे दिल्ली का मौसम सुधरेगा। मौसम सुधरने की वजह से प्रदूषण का स्तर भी कम होने लगेगा। उन्होंने कहा कि कल से मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से वायु प्रदूषण भी धीरे धीरे कम होने लगेगा।

समाप्त

Similar News