Toll Plaza News: एनएचएआई ने दी सौगात? टोल प्लाजा चलाने वाली इस कंपनी के शेयरों में भारी उछाल
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 391 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ प्रति शेयर 55.74 रुपये की दर से बिक रहे हैं। शेयरों में उछाल की वजह एनएचएआई द्वारा किए गए अनुबंध बताई जा रही है।
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में उछाल।
दिल्ली और हरियाणा के मुंडका के पास अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 (UER-2) पर स्थित मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा संचालित करने वाली हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के शेयरों में भारी उछाल दर्ज की जा रही है। इसके पीछे का कारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ 64.69 करोड़ रुपये का अनुबंध बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 391 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ प्रति शेयर 55.74 रुपये की दर से बिक रहे हैं। शेयरों का पिछले दिन के बंद भाव 54.48 रुपये प्रति शेयर रहा, जो कि मौजूद भाव से 2.3 प्रतिशत कम थे। बता दें कि हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर अगस्त 2025 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ था और इसके बाद से शेयरों में 54 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। लेकिन अब एनएचआई ने हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ नया अनुबंध किया है, जिसके बाद इस कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है।
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ने दी जानकारी
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के माध्यम से जानकारी दी कि उसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 64.69 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है। यह स्वीकृति पत्र दिल्ली-हरियाणा यूईआर 2 राजमार्ग परियोजना (एनएच-344 एम और एनएच-344एन) के तहत मुंडका फी प्लाजा में परिचालन से संबंधित है। बताया कि कंपनी टोल प्लाजा पर टोल वसूली, शौचालय, ब्लॉकों का रखरखाव समेत सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी। समझौते के तहत यह सभी कार्य तीन महीनों के भीतर पूरा करने को कहा गया है।
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में राजमार्ग अवसरंचना से 116.79 करोड़ रुपये रहा, लेकिन वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में समेकित राजस्व 94.57 करोड़ रुपये रहा, जो वार्षिक आधार पर 19 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। अगर तिमाही आधार पर देखा जाए तो इसमें 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कंपनी के लिए लाभप्रद बात यह रही कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में जहां 1.57 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया, वहीं वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.67 करोड़ रुपये रहा। मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारों के हवाले से बताया गया है कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयरों में उछाल रहेगी, लेकिन उतार-चढ़ाव पर भी पैनी नजर रखनी होगी।
Disclaimer: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है। शेयरों में निवेश करने से वित्तीय नुकान हो सकता है। निवेशकों को शेयरों या ट्रेंडिंग करते समय उचित सावधानी बरतनी चाहिए। इस लेख में दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ की अवश्य सलाह लें। इस रिपोर्ट के आधार पर निवेश करने से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हरिभूमि डिजिटल या लेखक उत्तरदायी नहीं है।