Gurugram Police: गुरुग्राम में दबंग डॉक्टर गिरफ्तार, डिलीवरी बॉय पर कई बार चढ़ाई थी कार

गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय के ऊपर बार बार कार चढ़ाने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक की इस क्रूरता की वजह से डिलीवरी बॉय अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

Updated On 2026-01-20 16:52:00 IST

गुरुग्राम में कार चालक आरोपी गिरफ्तार डिलीवार बॉय को जान से मारने का किया था प्रयास

Gurugram Police: हरियाणा के गुरुग्राम से दबंगई का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या इस दुनिया में आम आदमी की जान और इज्जत की कोई कीमत नहीं है। दरअसल यह पूरा मामला गुरुग्राम का है, जहां एक डॉक्टर ने अपनी गाड़ी एक डिलीवरी बॉय के ऊपर चढ़ा दी। इस दौरान जब उसके साथियों ने विरोध किया तो आरोपी गाड़ी घुमाकर लाया और दोबारा पीड़ित डिलीवरी बॉय के ऊपर कार चढ़ा दी। इस बार पीड़ित के साथी भी बाल बाल बचे। अब इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित टिंकू आईसीयू में भर्ती है और हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी कार चालक दौलताबाद में स्वास्थ्य विभाग में एक डॉक्टर के रूप में तैनात है। जांच में सामने आया कि आरोपी को इस बात की जलन थी कि उसके पड़ोस में स्विगी खुल गया है और इससे उसके पड़ोसी को अच्छा खासा किराया मिल रहा है। इसके अलावा गली में बाइक खड़ी रहने की वजह से आरोपी डॉक्टर को आने-जाने में परेशानी होती थी। इस घटना का पूरा वीडियो नजदीकी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया, जिसमें दिख रहा है कि आरोपी डॉक्टर ने पीड़ित पर चार बार कार चढ़ाने की कोशिश की। इससे डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह रेवाड़ी के चांदपुर की ढाणी का रहने वाला है। स्विगी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 18 जनवरी को वह स्विगी पांइट के बाहर खड़ा था। तभी एक स्कॉर्पियो वाला सायरन बजाता हुआ और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जब पीड़ित डिलीवरी बॉय ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और पीड़ित पर 3 से 4 बार कार चढ़ाने की कोशिश की। गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी नवीन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई ब्लैक स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया है।

Tags:    

Similar News