गुरुग्राम: पत्नी की बेवफाई से टूटकर युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मरने से पहले वीडियो में खोला राज

युवक ने मरने से पहले वीडियो में खुलासा किया कि पहली बार भागने के बाद पत्नी माफी मांगकर घर लौट आई थी, लेकिन 5 जनवरी को वह फिर से जेवर और 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।

Updated On 2026-01-13 17:49:00 IST

विक्रम और रितु। 

हरियाणा के गुरुग्राम में 5 जनवरी को एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई थी। अंबाला के विक्रम ने रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआत में यह एक सामान्य सुसाइड लग रहा था, लेकिन जब विक्रम का आखिरी वीडियो संदेश सामने आया तो पूरा मामला पलट गया। इस वीडियो में विक्रम ने नम आंखों से अपनी पत्नी की बेवफाई और उसके प्रेमी द्वारा दी गई मानसिक प्रताड़ना की कहानी बयां की है। पुलिस ने अब इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके राजस्थान निवासी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दो बार प्रेमी के साथ फरार हुई

विक्रम ने सुसाइड से ठीक पहले अपने साले को वीडियो भेजा था। इसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी रितु का राजस्थान के झुंझुनू निवासी विपन उर्फ प्रिंस से अफेयर था। विक्रम के मुताबिक उसकी पत्नी पहली बार 5 अक्टूबर 2025 को बच्चों को छोड़कर प्रिंस के साथ भाग गई थी। उस समय वह घर पर एक नोट छोड़कर गई थी कि उसे तलाशने की कोशिश न की जाए। विक्रम ने उसे ढूंढा और वह वापस भी आई, लेकिन यह वापसी महज एक दिखावा निकली।

माफी का नाटक और फिर दोबारा विश्वासघात

वीडियो में विक्रम ने खुलासा किया कि रितु ने वापस आने के लिए गिड़गिड़ाते हुए फोन किया था। उसने कहा था कि प्रेमी प्रिंस उसके साथ मारपीट करता है। 20 दिसंबर 2025 को विक्रम उसे पुलिस की मदद से वापस घर ले आया। रितु ने पुलिस के सामने कसम खाई थी कि वह अब परिवार के साथ रहेगी और प्रेमी से बात नहीं करेगी, लेकिन घर आने के महज 16 दिन बाद 5 जनवरी 2026 को जब विक्रम ड्यूटी पर था, रितु घर से 40 हजार कैश और जेवर लेकर फिर से फरार हो गई।

धमकियों और प्रताड़ना ने छीना जीने का हक

विक्रम ने अपनी अंतिम रिकॉर्डिंग में बताया कि जब उसने रितु को ढूंढने के लिए प्रिंस को फोन किया, तो प्रेमी ने उसे भद्दी गालियां दीं। प्रिंस ने विक्रम को धमकाया कि यदि उसने दोबारा रितु से संपर्क किया तो वह उसे और उसके परिवार को मार डालेगा। उसने विक्रम को मानसिक रूप से इतना तोड़ दिया कि उसने अपनी जान देना ही बेहतर समझा। विक्रम ने वीडियो में रोते हुए कहा कि उसका घर उजड़ चुका है और उसके मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं, जिसके लिए उसकी पत्नी और प्रिंस जिम्मेदार हैं।

क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

5 जनवरी को जब विक्रम का शव रेलवे ट्रैक पर मिला तो उसकी स्थिति अत्यंत भयावह थी। ट्रेन की चपेट में आने से शरीर के दो टुकड़े हो चुके थे और अवशेष दूर-दूर तक फैल गए थे। मौके से पुलिस को एक टूटा हुआ मोबाइल, विक्रम का पैन कार्ड और उसकी पत्नी का आधार कार्ड मिला। परिजनों ने अगले दिन मोर्चरी में पहुंचकर कपड़ों और दस्तावेजों के आधार पर विक्रम की शिनाख्त की।

परिवार बोला- आत्महत्या के लिए उकसाया गया

विक्रम के भाई रोहित ने अब जीआरपी (GRP) पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। परिवार का कहना है कि रितु और प्रिंस ने मिलकर विक्रम को आत्महत्या के लिए उकसाया है। अंबाला के रहने वाले विक्रम की शादी 2015 में हुई थी और उसके दो बेटे (9 और 7 साल) हैं।

जांच अधिकारी हरिचंद के अनुसार मृतक के भाई के बयान पर 'आत्महत्या के लिए उकसाने' की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब विवाहेतर संबंधों और धमकी वाले एंगल से सबूत जुटा रही है। आरोपियों को जल्द ही जांच के लिए बुलाया जाएगा। 

Tags:    

Similar News