Gurugram News: गुरुग्राम की 750 एकड़ जमीन पर बनेगा सघन वन, लौटेगी अरावली की हरियाली

हरियाणा वन विभाग ने अरावली पर्वत श्रंखला की हरियाली को बचाने के लिए गुरुग्राम की 750 एकड़ जमीन पर पौधा रोपण करने का निर्णय लिया है। इस कदम से भू-जल और वायु प्रदूषण दोनों की ही स्थिति बेहतर होगी।

Updated On 2026-01-12 18:26:00 IST

गुरुग्राम में 750 एकड़ जमीन पर होगा वृक्षारोपण

Gurugram News: हरियाणा वन विभाग ने अरावली पर्वत श्रंखला को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू कर दी है। यह कदम अरावली की खत्म होती हुई हरियाली को बचाने के लिए उठाया जा रहा है। इस योजना के तहत हरियाणा के गुरुग्राम जिले के 750 एकड़ पहाड़ी क्षेत्र को घने वन में बदलने का लक्ष्य रखा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इस पूरी योजना में सरकारी खजाने पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। क्योंकि एक निजी कंपनी अपने सीएसआर फंड के जरिए इस हरित क्रांति की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है।

वन विभाग के द्वारा इस पर्वत  श्रृंखला के उन हिस्सों को चिन्हित किया गया है। जहा खनन या फिर अतिक्रमण के वजह से हरियाली खत्म हो चुकी है। इस योजना के तहत सबसे पहले 3 गांवों की जमीन पर पौधा रोपण किया जाएगा। गुरुग्राम के पास मौजूद इस गांव की पहाड़ियों पर बड़ा हिस्सा कवर होगा।

इस योजना के तहत हैदरपुर विरान और वजीराबाद के क्षेत्रों की 750 एकड़ भूमि को हरित पट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा। इस वृक्षारोपण से तैयार किए गए घने वन से भू-जल में सुधार और शहर में होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने में भी काफी राहत मिलेगी। इस परियोजना के लिए 6 प्रमुख एजेंसियों और निजी कंपनियों ने अपनी सहमति दे दी है। इन्होंने वन विभाग के साथ मिलकर पौधारोपण करने और अरावली पर्वतमाला के पारिस्थितिक तंत्र को सुधारने का जिम्मा उठा लिया है।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह हिस्सेदारी एक दीर्घकालिक समझौते पर आधारित है। आपने एक बात का ध्यान दिया होगा कि वृक्षारोपण के बाद अधिकतर पौधे सूख जाते हैं। लेकिन इस योजना तहत के इसका भी समाधान खोजा गया है। वन विभाग ने शर्त रखी है कि यह सभी कंपनियां पौधारोपण के बाद अगले 5 सालों तक अपने खर्च पर इन पौधों की देखभाल करेंगी।    

Tags:    

Similar News