Gurugram Roads: गुरुग्राम की 3 सड़कें होगीं चौड़ी, इन रास्तों पर ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा, PWD का प्लान
Gurugram Roads: गुरुग्राम की 3 सड़कों की मरम्मत की जाएगी, ताकि लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
गुरुग्राम की 3 सड़कों की होगी मरम्मत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Roads: गुरुग्राम में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़कों पर गड्ढे और जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 3 सड़कों की मरम्मत करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इन 3 सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। 12 किलोमीटर लंबी तीनों सड़कों की मरम्मत पर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे लेकर ठेका जारी करने का काम भी शुरू कर दिया गया है, जिसे 1 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सड़कों के गड्ढे भरने के साथ इन्हें चौड़ा करने का फैसला लिया गया है, ताकि लोगों की ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल सके।
कौन सी सड़कों की होगी मरम्मत ?
PWD का कहना है कि 4.70 किलोमीटर गुरुग्राम-अलवर मार्ग से सोहना होते हुए दौला तक सड़क, 2.79 किलोमीटर सोहना से संपकी-नांगली तक नए सिरे से सड़क को बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ 4 किलोमीटर तक गढ़ी बाजिदपुर से स्कूल तक जाने वाली सड़क को भी बनाया जाएगा। PWD का उद्देश्य मानसून की वजह से खराब हुई सड़कों की मरम्मत करना और गड्ढे भरना, सड़कों का चौड़ीकरण करके आवागमन को सुगम बनाना है।
काम कब होगा पूरा ?
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों की जर्जर अवस्था की वजह से यहां पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर PWD कार्यकारी अभियंता चरनदीप सिंह का कहना है कि 'तीन सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम अलॉट कर दिया गया है। इस साल के अंत तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण होने से लोगों को राहत मिलेगी। इन सड़कों पर जाम से भी राहत मिलेगी।'
दौलताबाद रोड को भी किया जाएगा चौड़ा
बीते दिन यानी शुक्रवार 9 जनवरी को शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि द्वारका एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से जोड़ रही दौलताबाद रोड (सेक्टर-104 और सेक्टर-105 की विभाजित सड़क) को चौड़ा करने या एलिवेटिड बनाने पर भी काम किया जाएगा।
ढेसी द्वारा इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी दौलताबाद रोड की चौड़ाई करीब 30 मीटर है, जिसे PWD बीएंडआर द्वारा किया जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत रोड की चौड़ाई 84 मीटर प्रस्तावित है। वहीं रोड के दोनों तरफ सूरत नगर, राजेंद्रा पार्क और लक्ष्मण विहार की कॉलोनियां भी विकसित हुई हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।