Indira Gandhi Airport: दिल्ली के इस एयरपोर्ट का 16 फरवरी को बंद होगा रनवे, क्या उड़ानों पर पड़ेगा असर
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के 4 रनवे में से एक रनवे को 16 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसे में सवाल है कि क्या इसका असर उड़ानों पर पड़ेगा?`
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का एक रनवे होगा बंद
Indira Gandhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर कुल चार रनवे हैं। इनमें से तीसरा रनवे, जिसे 11R/29L के नाम से जाना जाता है, 16 फरवरी 2026 से बंद किया जाएगा। यह रनवे 2008 में बनाया गया था और अब इसमें बड़ी मरम्मत और अपग्रेड की जरूरत है। एयरपोर्ट संचालक कंपनी डायल (DIAL) ने बताया कि पुरानी सतह को हटाकर नई एस्फाल्ट बिछाई जाएगी, नया रैपिड एग्जिट टैक्सीवे बनाया जाएगा और आधुनिक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) लगाया जाएगा। यह काम लगभग 4-5 महीने चलेगा और जुलाई के शुरुआत में डीजीसीए की मंजूरी के बाद रनवे फिर से खोला जाएगा।
उड़ानों पर क्या असर पड़ेगा?
डायल का कहना है कि रनवे बंद होने से उड़ानों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। एयरपोर्ट अभी रोजाना करीब 1,514 उड़ानें संभालता है और इस क्षमता को बरकरार रखा जाएगा। अन्य तीन रनवों का बेहतर इस्तेमाल करके, एयरलाइंस और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ मिलकर योजना बनाई गई है। इससे कोई फ्लाइट रद्द नहीं होगी, लेकिन पीक समय में थोड़ी देरी हो सकती है। यह समय कोहरे के अंत और गर्मियों की छुट्टियों का है, जब यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है। पिछले साल एक रनवे बंद होने पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई थी, लेकिन इस बार बेहतर तैयारी की गई है।
यात्रियों के लिए सलाह
अगर आप फरवरी से जुलाई के बीच दिल्ली से यात्रा करने वाले हैं, तो फ्लाइट की स्थिति पहले से चेक करें। समय पर एयरपोर्ट पहुंचें और एयरलाइन से अपडेट लेते रहें। डायल ने सभी एयरलाइंस और संबंधित विभागों के साथ बैठकें की हैं ताकि सेवाएं सुचारू रहें। यह अपग्रेड एयरपोर्ट की सुरक्षा और क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी है, जो भविष्य में ज्यादा यात्रियों को संभालने में मदद करेगा। कुल मिलाकर, यात्रा में थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन बड़े बदलाव या रद्दीकरण की उम्मीद नहीं है।