म्यांमार में बंधक बनाए फतेहाबाद के दो युवक: सिरसा व उत्तराखंड के तीन एजेंटों पर FIR
भूना क्षेत्र के एक गांव के दो युवकों को म्यांमार में चीनी साइबर कंपनियों द्वारा बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सिरसा व उत्तराखंड के तीन एजेंटों पर एफआईआर की है।
भूना पुलिस स्टेशन भूना।
हरियाणा में फतेहाबाद के एक ही गांव के दो युवकों को म्यांमार में चाइनिज कंपनियों द्वारा बंधक बनाकर जबरदस्ती साइबर फ्रांड करवाया जा रहा है। चाइनिंज हैंडलरों द्वारा युवकों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सिरसा व उत्तराखंड के तीन एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
नौकरी की तलाश में थाईलैंड गए थे
युवकों ने बताया कि वे अलग-अलग एजेंटों के माध्यम से पहले नौकरी की तलाश में थाईलैंड पहुंचे। वहां से उन्हें बेहतर सैलरी और फ्री रहने-खाने का झांसा देकर म्यांमार स्थित एक चीनी कंपनी में भेजा गया। जहां पहुंचते ही उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए। धमकी देकर उनसे गैरकानूनी कार्यों के लिए दबाव बनाया गया। खतरनाक हालात से बाहर निकलने की कोशिश में एक युवक ने भरोसेमंद व्यक्ति की मदद से भारतीय एंबेसी को ईमेल भेजी।
सेना की रेड के बाद निकले
इसके बाद 28 अक्टूबर को म्यांमार सेना ने उस इलाके में रेड की। अफरा-तफरी के दौरान कुछ युवक मौके से भाग निकले जबकि कुछ को सेना ने सुरक्षित थाईलैंड पहुंचाकर भारतीय दूतावास को सौंप दिया। युवकों के अनुसार 6 और 10 नवंबर को भारतीय वायुसेना ने उन्हें थाईलैंड से एयरलिफ्ट कर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचाया। वहां विभिन्न एजेंसियों द्वारा विस्तृत पूछताछ के बाद सभी को उनके जिलों से नियुक्त नोडल अधिकारियों के हवाले किया गया।
एयरलिफ्ट हुए 23 युवकों में तीन फतेहाबाद के
हरियाणा के 23 युवकों को एयरबेस पहुंचाया, जिसमें फतेहाबाद के 3 युवक शामिल थे। 7 नवंबर को जिला प्रशासन की ओर से सूचना मिलने पर 11 नवंबर को दोनों युवकों को टोहाना के तहसीलदार ने रिसीव किया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों की शिकायत पर सिरसा और उत्तराखंड के तीन एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि विदेश में नौकरी के नाम पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर से सतर्क रहें, नियोक्ता की पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी संदिग्ध एजेंट के भरोसे विदेश न जाएं। उन्होंने कहा कि थाईलैंड में वीजा-फ्री एंट्री केवल पर्यटन और छोटी बिजनेस ट्रिप के लिए है, रोजगार के उद्देश्य से इसका इस्तेमाल न करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहे haribhoomi.com के साथ।
भूना पुलिस स्टेशन भूना।