अंबाला: 4 बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में किया 'खालिस्तान' का जिक्र, सेना ने संभाला मोर्चा

ईमेल में 'खालिस्तान' का जिक्र कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सैनी को निशाने पर बताया गया था। साथ ही लोगों को 26 जनवरी को दिल्ली-हरियाणा ट्रेन में सफर न करने की चेतावनी दी है।

Updated On 2026-01-19 17:49:00 IST

अंबाला में धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद पहुंची पुलिस व सेना के जवान। 

हरियाणा के अंबाला में सोमवार की सुबह शहर के चार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने का सनसनीखेज धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस धमकी के बाद न केवल पुलिस महकमा चौकन्ना हो गया, बल्कि सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। ईमेल भेजने वाले ने दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर धमाका करने की चुनौती दी थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।

सुबह-सुबह मिली धमाके की धमकी

अंबाला के स्कूलों को यह धमकी भरा संदेश सोमवार सुबह करीब 8:22 बजे प्राप्त हुआ। जैसे ही स्कूल प्रबंधन ने इस ईमेल को पढ़ा, हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों को दी गई। ईमेल में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर बच्चों की जान को खतरे में बताया गया था। धमकी में स्पष्ट रूप से लिखा था कि बम धमाका आज दोपहर 2:11 बजे होगा, अपने बच्चों को बचा लो। हालांकि, गनीमत रही कि निर्धारित समय पर कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती गई।

निशाने पर अमित शाह और सीएम नायब सैनी

इस धमकी भरे ईमेल में केवल स्कूलों का ही जिक्र नहीं था, बल्कि इसमें गहरी राजनीतिक साजिश और अलगाववादी सुर भी सुनाई दिए। ईमेल में हरियाणा को 'खालिस्तान' बनाने की बात लिखी गई थी। साथ ही, आगामी 26 जनवरी के कार्यक्रमों को लेकर सीधे तौर पर चेतावनी दी गई थी। संदेश में लिखा गया था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उनके निशाने पर हैं। धमकी देने वाले ने लोगों को सलाह दी कि वे गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा से दिल्ली के बीच ट्रेन का सफर न करें।

इन प्रमुख स्कूलों को मिली धमकी

अंबाला के तीन मुख्य स्कूलों को निशाना बनाने की बात सामने आई है। इनमें अंबाला सिटी का एसए जैन स्कूल, अंबाला कैंट का पुलिस डीएवी रिवरसाइड और मिलिट्री एरिया में स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 शामिल हैं। इसके अलावा एक और बड़े स्कूल को भी ऐसा ही संदेश मिलने की सूचना है। जैसे ही खबर फैली, स्कूलों के बाहर सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया।

छावनी में तब्दील हुए स्कूल, सेना ने संभाला मोर्चा

धमकी मिलने के बाद अंबाला कैंट का सैन्य क्षेत्र हाई अलर्ट पर आ गया। केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां सेना के हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। क्लास रूम से लेकर खेल के मैदान और स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की गई। डीएवी रिवरसाइड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

साइबर सेल एक्टिव, आईपी एड्रेस की तलाश

अंबाला के महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ढिल्लो ने बताया कि स्कूलों के बाहर पुलिस की पीसीआर (PCR) और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पुलिस का मानना है कि यह किसी असामाजिक तत्व की शरारत हो सकती है, लेकिन 26 जनवरी और वीवीआईपी (VVIP) के नाम का जिक्र होने के कारण इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट्स की टीम ईमेल के ओरिजिन का पता लगा रही है। ईमेल किस कंप्यूटर या मोबाइल से भेजा गया है, उसे ट्रैक करने के लिए आईपी एड्रेस (IP Address) खंगाला जा रहा है।

अभिभावकों में बेचैनी

जैसे ही बम की खबर सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर चली, स्कूलों के बाहर माता-पिता की भारी भीड़ जमा हो गई। अपने बच्चों की सलामती को लेकर अभिभावक काफी चिंतित दिखे। स्थिति को बिगड़ते देख प्रशासन ने बच्चों को सुरक्षित घर भेजने के इंतजाम किए। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और संयम बनाए रखें। फिलहाल, पूरे अंबाला में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।  

Tags:    

Similar News

दो खिलाड़ियों की मौत से एक्शन में मंत्री: जिम्मेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई, रिपोर्ट तलब, दो अधिकारी सस्पेंड

अंबाला के अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़: डॉक्टर व स्टाफ ने भागकर बचाई जान, एमरजेंसी सेवा ठप

अनिल विज को सड़क पर छोड़ गया राजनाथ का काफिला: हाथ हिला लिफ्ट मांगते रहे विज, नहीं रोकी गाड़ी

अंबाला के युवक की रूस में मौत: तीन माह पहले स्टडी विजा पर गया था, बुखार से मौत