रेलवे का न्यू ईयर गिफ्ट: रेवाड़ी, हिसार और अंबाला रूट की ट्रेनों में बढ़ाए 135 डिब्बे, देखें अपनी ट्रेन की लिस्ट

रेवाड़ी-फुलेरा, हिसार-जयपुर और अंबाला-गंगानगर रूट के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। लंबी दूरी की ट्रेनों जैसे दिल्ली-उदयपुर सिटी में 2 स्लीपर कोच, जयपुर-दिल्ली डबल डेकर में 1 एसी चेयरकार और जोधपुर-वाराणसी मार्ग की ट्रेनों में थर्ड एसी कोच बढ़ाए गए हैं। बीकानेर-कोलकाता और अजमेर-अमृतसर जैसी प्रमुख गाड़ियों में भी स्लीपर व एसी कोच जोड़े हैं।

Updated On 2025-12-30 13:44:00 IST

रेवाड़ी, हिसार और अंबाला रूट की ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे। 

नए साल के जश्न और छुट्टियों के चलते ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने हरियाणा और राजस्थान के रेल मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 52 मुख्य ट्रेनों में अस्थायी रूप से डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से छुटकारा मिलेगा और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

कुल 135 अतिरिक्त कोचों का इंतजाम

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग और सीट उपलब्धता को सुचारू बनाने के लिए कुल 135 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। इन डिब्बों में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और एसी चेयरकार जैसी सभी प्रमुख श्रेणियां शामिल हैं। रेलवे का यह निर्णय मुख्य रूप से जनवरी 2026 के व्यस्त सीजन को ध्यान में रखकर लिया गया है।

इन प्रमुख रूट्स पर मिलेगा सीधा फायदा

रेलवे ने उन रूट्स को प्राथमिकता दी है जहां यात्रियों का दबाव सबसे अधिक रहता है। हरियाणा के यात्रियों के लिए विशेष राहत इन मार्गों पर मिलेगी:

• रेवाड़ी-फुलेरा रूट

• हिसार-जयपुर रूट

• अंबाला-गंगानगर रूट

इन रूट्स के अलावा दिल्ली और पंजाब को जोड़ने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भी क्षमता विस्तार किया गया है।

प्रमुख ट्रेनों में जोड़े गए कोचों की सूची

1. दिल्ली-उदयपुर रूट (20473/74): दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 2 अतिरिक्त स्लीपर (द्वितीय शयनयान) कोच लगाए गए हैं।

2. जयपुर-दिल्ली डबल डेकर (12985/86): यात्रियों की पसंदीदा इस ट्रेन में 1 अतिरिक्त एसी चेयरकार कोच बढ़ाया गया है।

3. जोधपुर-वाराणसी सिटी (14854/53): वाराणसी की ओर जाने वाली तीनों जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों को अब 1-1 अतिरिक्त थर्ड एसी कोच की सुविधा मिलेगी।

4. अजमेर-अमृतसर (19613/12): इस रूट पर भीड़ कम करने के लिए 1 स्लीपर कोच जोड़ा गया है।

5. बीकानेर-कोलकाता (12495/96): लंबी दूरी की इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर कोच की बढ़ोतरी की गई है।

जनवरी और फरवरी तक लागू रहेगी व्यवस्था

रेलवे प्रशासन के अनुसार यह विस्तार पूर्णतः अस्थायी (Temporary) है। अधिकांश ट्रेनों में ये अतिरिक्त कोच जनवरी 2026 के पूरे महीने उपलब्ध रहेंगे, जबकि कुछ प्रमुख ट्रेनों में यह सुविधा फरवरी के शुरुआती दिनों तक भी जारी रहेगी।

दैनिक यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी

यात्री अब इन बढ़े हुए कोचों के अनुसार अपनी सीटों की बुकिंग करा सकते हैं। टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का उपयोग करें। रेलवे के अधिकृत रिजर्वेशन काउंटर से भी टिकट लिया जा सकता है।

इस संबंध में CPRO शशि किरण ने कहा कि नए साल के दौरान रेल नेटवर्क पर यात्रियों का दबाव कई गुना बढ़ जाता है। हमारा प्रयास है कि प्रमुख मार्गों पर कंफर्म बर्थ की उपलब्धता बढ़ाई जाए ताकि आम यात्रियों का सफर सुखद और सुरक्षित हो सके। रेलवे के इस कदम से न केवल पर्यटन के लिए निकलने वाले लोगों को मदद मिलेगी, बल्कि रोजगार और व्यापार के सिलसिले में हरियाणा से राजस्थान और दिल्ली की यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News