अनिल विज का एक्शन: मोबाइल फोन पर किन्नर से बदसलूकी पर महिला सिपाही सस्पेंड

फोन पर किन्नर से बदसलूकी करने वाली महिला सिपाही को अनिल विज ने सस्पेंड कर दिया। विज बोले, पुलिस का काम जनसेवा करना है न कि किसी से बदसलूकी करना नहीं।

Updated On 2025-11-23 20:27:00 IST

हरियाणा के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज।

हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने महिला थाने की सिपाही को सस्पेंड करने के आदेश दिए। महिला सिपाही पर किन्नर ने फोन पर बदसलूकी करने के आरोप लगाते हुए सबूत के तौर पर अनिल विज के सामने एक आडियो रिकार्डिंग भी पेश की थी। यह मामला तब सामने आया जब अनिल विज अपने आवास पर जनसुवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक किन्नर अपनी शिकायत लेकर अनिल विज के सामने पेश हुई। ऑडियो रिकार्डिंग पेश करते हुए किन्नर ने महिला सिपाही पर बदसलूकी करने के आरोप लगाए। जिसके बाद विज ने एसपी को महिला सिपाही को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

कानून सबके लिए एक समान

अनिल विज ने कहा कि पुलिस का काम जनसेवा करना है न कि किसी से बदसलूकी करना। किसी भी नागरिक के साथ पुलिस द्वारा गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा। चाहे कोई सामान्य नागरिक हो या खास कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि शिकायतकर्ता चाहे कोई भी हो, उसकी बात सुनी जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा। किसी के साथ भी गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को संवेदनशील होकर काम करना चाहिए। अगर कोई अधिकारी सीमा पार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है।

डीएसपी को सौंपी जांच

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि परिवहन मंत्री के आदेश मिलने के बाद मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई है। ऑडियो रिकार्डिंग की तकनीकी जांच करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। जिसके बाद इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

धमाके साथ फटा भारत पेट्रोलिय का टैंकर, दो घायल

अंबाला में अंबाला- चंडीगढ़ हाइवे पर धमाके साथ भारत पेट्रोलियम का एक खाली टैंकर फट गया। हादसे में टैंकर चालक के साथ वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार सहित दो लोग घायल हो गए। हालांकि टैंकर खाली होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर वेल्डिंग करवाने के लिए हाइवे किनारे रुका हुआ था। वेल्डिंग शॉप मालिक अमनदीप ने बताया कि रिपेयर का काम शुरू होने से पहले ही अचानक तेज धमाके साथ टैंकर का पिछला हिस्सा हवा में उड़ गया। जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाका इतना तेज था कि उसकी पूरी रेहड़ी और उसमें रखा कबाड़ हवा में उड़ गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News