अंबाला के अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़: डॉक्टर व स्टाफ ने भागकर बचाई जान, एमरजेंसी सेवा ठप

किशोर ने आत्महत्या का प्रयास किया। अस्पताल में मौत की पुष्टि हुई तो परिजन भड़के। हंगामें व तोड़फोड़ के बीच स्टॉफ ने भागकर अपनी जान बचाई। एमरजेंसी सेवा ढाई घंटे ठप रही।

Updated On 2025-11-24 21:40:00 IST

अंबाला का सिविल अस्पताल। 

हरियाणा में अंबाला के बलदेव नगर में आत्महत्या का प्रयास करने वाले किशोर को नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने से परिजन भड़क गए। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। एमरजेंसी में कार्यरत स्टाफ और डॉक्टरों ने परिजनों का उग्र रूप देखते हुए भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार स्थिति का संभाला। अस्पताल में हंगामें के चलते एमरजेंसी सेवा करीब ढ़ाई घंटे बाधित रही। जिससे एमरजेंसी में आए मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।

घर पर किया था आत्हत्या का प्रयास

जानकारी के अनुसार शहर के बलदेव नगर में 14 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे लेकर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां एमरजेंसी में ऑन ड्यूटी डॉक्टर वंशिका ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे भड़के परिजनों में एमरजेंसी में हंगामा करना शुरू कर दिया। गुस्साएं परिनजों ने एमरजेंसी में जमकर तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोकने का प्रयास करने पर स्टाफ के साथ हाथापाई की गई। जिससे ऑन ड्यूटी महिला डॉक्टर व स्टाफ को अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागना पड़ा।

शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

हंगामें की सूचना के बाद बलदेव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी प्रकार स्थिति को संभाला। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि हंगामा करने वाले लोगों ने डॉक्टर पर हमला नहीं किया है। तोड़फोड़ के दौरान खुद को नुकसान से बचाने के लिए ज्यादातर स्टाफ एमरजेंसी वार्ड छोड़कर बाहर निकल गया था। किशोर की मौत से साथ आए परिजन आक्रामक हो गए थे। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिली तो आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News