अंबाला में 'अनसेफ' साबित हुआ सेफहाउस: दीवार फांदकर तीन बच्चे फरार, गेट पर था चौकीदार
जीआरपी द्वारा कर्मभूमि एक्सप्रेस से पकड़े थे 6 किशोर में से तीन बच्चे सेफहाउस की दीवार फांदकर फरार होने से हड़कंप मच गया। घटना के समय चौकीदार गेट पर तैनात था। अब पुलिस तलाश में जुटी है।
अंबाला का आरपीएफ पुलिस स्टेशन।
हरियाणा में अंबाला के सेफ हाउस से दीवार फांदकर तीन बच्चे फरार हो गए। सेफ हाउस से बच्चों के फरार होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेफ हाउस से फरार हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल फरार हुए बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जीआरपी द्वारा कर्मभूमि एक्सप्रेस से पकड़े गए 6 किशारों को अंबाला के सेफ हाउस में भेजा गया था। सेफ हाउस चलाने वाली कल्याण समिति की प्रधान रंजीता सचेदवा ने खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी।
गेट पर ड्यूटी कर रहा था चौकीदार
बताया जाता है कि जीआरपी व आरपीएफ ने वीरवार को कर्मभूमि एक्सप्रेस से 6 किशारों को पकड़ा था। जिनमें तीन मोहतारी नेपाल व तीन व कटिहार व सहरसा बिहार के किशोर शामिल थे। जिनमें से एक बच्चे सहित दो किशोरों को पुलिस ने अपने पास रख लिया था तथा तीन बच्चों को रात्रिठहराव के लिए अंबाला शहर के सेफ हाउस में छोड़े गए थे। रात को सेफ हाउस का चौकीदार गेट पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान पिछली दीवार फांदकर सेफ हाउस में छोड़े गए तीनों बच्चे फरार हो गए।
जांच अधिकारी के पहुंचने पर हुआ खुलासा
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जब वह जिला बाल कल्याण समिति के पास रिपोर्ट लेने गया तो उसे सेफ हाउस से बच्चों के फरार होने की जानकारी मिली। जिस कारण बच्चों की काउंसलिंग रिपोर्ट नहीं बन पाई। बिना काउंसलिंग रिपोर्ट के किसी को अधिक देर तक हिरासत में रखना संभव नहीं था। जिस बाद उन्हें जांच में शामिल होने का नोटिस जारी कर हिरासत में लिए गए दोनों किशोरों को अब छोड़ दिया गया है। समिति चेयरपर्सन रंजीता ने बताया कि कर्मभूमि एक्सप्रेस से संरक्षण में लिए गए बच्चों की काउंसलिंग होनी थी लेकिन उससे पहले ही तीन बच्चों के सेफ हाउस से फरार होने के कारण प्रक्रिया रोक दी गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।