जींद में हत्या कर शव जलाया: शुक्रवार सुबह सुंदर ब्रांच नहर के पास हंगामा, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

Murder and body burnt in Jind : हरियाणा के जींद में गांव भांभेवा के निकट सुंदर ब्रांच नहर के पास शुक्रवार सुबह एक अधजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की हत्या कर उसके शव को जलाया गया है। इस घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उठाए कदम
सूचना मिलने के बाद पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। शव की ऊपरी त्वचा जल चुकी थी, जबकि बाकी हिस्से में कोई खास नुकसान नहीं था। मृतक के पास कोई पहचान पत्र या अन्य कोई दस्तावेज नहीं था, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस को यह शंका है कि हत्या कर शव को जलाया गया है। मृतक की उम्र लगभग 25-26 साल के बीच बताई जा रही है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
पिल्लू खेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम ने मौके से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने आसपास के गांवों में मृतक के बारे में सूचना दी है, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके।
मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
मृतक के शव के पास से कोई पहचान से संबंधित वस्तु नहीं मिलने के कारण पुलिस के लिए शिनाख्त करना एक चुनौती बन गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू की है। गांव में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही मृतक की पहचान कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त की जाएगी
पुलिस ने अपनी प्राथमिकता इस बात पर रखी है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त की जाए ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर जो साक्ष्य जुटाए हैं, वह जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने में मददगार साबित हो सकते हैं। इस बीच, गांव के लोग इस घटना से सदमे में हैं और पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS