200MP कैमरे के साथ Realme का नया स्मार्टफोन मचाएगा धूम — फीचर्स ऐसे कि नजरें हटें नहीं

Realme भारत में अपनी नई Realme 16 Pro 5G सीरीज को 6 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रही है
इस सीरीज में Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ शामिल होंगे, जिनको लेकर पहले से ही बाजार में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है
स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी Realme Pad 3 5G भी पेश करेगी, जिससे यह इवेंट Realme फैंस के लिए और भी खास होने वाला है
लॉन्च के बाद Realme 16 Pro 5G सीरीज को Flipkart और Realme India के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा
Realme ने इस बार नया Urban Wild डिजाइन पेश किया है, जो फोन को प्रीमियम, मॉडर्न और यूथ-फ्रेंडली लुक देता है
यह स्मार्टफोन Master Gold और Master Grey कलर में आएगा, जो हाथ में पकड़ते ही फ्लैगशिप वाला फील देगा
कंपनी ने ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेक इंडस्ट्री में सामने आए लीक्स ने संभावित रेट्स की तस्वीर साफ कर दी है
जाने-माने टेक ब्लॉगर पारस गुगलानी के मुताबिक, Realme 16 Pro 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है
फ़ोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट करीब 31,999 रूपये की कीमत पर आ सकता है
इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल लगभग 36,999 रूपये में लॉन्च हो सकता है
डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस पर फोकस करने वाले यूज़र्स के लिए Realme 16 Pro 5G सीरीज मध्यम बजट में एक दमदार विकल्प बनकर उभर सकती है
More Stories