स्मार्टफोन ब्रांड Honor चीन में अपनी परफॉर्मेंस-फोकस्ड रेंज को और मजबूत करने जा रहा है। कंपनी आज Honor Win Series लॉन्च कर रही है, जिसमें Honor Win और Win RT जैसे पावरफुल गेमिंग-ओरिएंटेड फोन शामिल हैं। वहीं जनवरी में आने वाला Honor Power 2 मिड-रेंज सेगमेंट में बड़ा धमाका कर सकता है। लीक्स के मुताबिक, Power 2 में MediaTek Dimensity 8500 प्रोसेसर, 10080mAh की विशाल बैटरी और 6.79-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकता है