iPhone Pro जैसा कैमरा, 12GB RAM और दमदार 10080mAh बैटरी — जानें शानदार फीचर्स!

स्मार्टफोन ब्रांड Honor चीन में अपनी परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन रेंज को पूरी तरह नया रूप देने जा रहा है
आज कंपनी Honor Win Series लॉन्च कर रही है, जबकि जनवरी में Honor Power 2 एंट्री ले सकता है
Honor Win और Honor Win RT खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो गेमिंग और हेवी टास्किंग में कोई समझौता नहीं करना चाहते
इन दोनों फोन्स में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 10,000mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जो घंटों तक नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस देने का दावा करती है
हालांकि Win Series दमदार है, लेकिन असली सुर्खियां Honor Power 2 बटोर रहा है, जिसे मिड-रेंज सेगमेंट में परफॉर्मेंस का नया राजा माना जा रहा है
Honor Power 2 में MediaTek Dimensity 8500 प्रोसेसर मिल सकता है, जो आने वाले समय में कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स में देखने को मिलेगा
फोन में 10,080mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो इस सेगमेंट में इसे सबसे अलग और खास बना देती है
Weibo पर सामने आई तस्वीरों में Honor Power 2 का लुक काफी हद तक iPhone 17 Pro जैसा नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं
पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल, लेफ्ट साइड LED फ्लैश और प्रीमियम फिनिश फोन को फ्लैगशिप वाला फील देता है
Power 2 का ऑरेंज कलर वेरिएंट सबसे ज्यादा चर्चा में है, इसके अलावा ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन भी मिलने की संभावना है
फोन में 6.79-इंच OLED डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन, 16MP फ्रंट कैमरा और 50MP का मेन रियर कैमरा मिल सकता है
Honor Power 2 में 12GB RAM और Android 16 पर आधारित Magic OS 10 देखने को मिल सकता है, जो स्मूथ और फास्ट एक्सपीरियंस देगा
More Stories