3 नए कलर्स के साथ अपडेट हुई ये धाकड़ मोटरसाइकिल, देखें क्या है कीमत

अप्रिलिया ने इंडिया बाइक वीक 2025 के मंच से अपनी पॉपुलर सुपरस्पोर्ट बाइक RS 457 के लिए तीन नए रंग पेश कर दिए हैं
कंपनी इन नए कलर ऑप्शन को जनवरी 2026 तक भारतीय बाजार में उतार सकती है
Aprilia RS 457 को तीन नए कलर ऑप्शन आर्सेनिक येलो, स्नेक ब्लू और रेसिंग रेप्लिका में पेश किया गया है
यह कलर हल्के येलो शेड के साथ आता है, जिस पर डार्क फिनिश और ब्राइट येलो ग्राफिक्स बाइक को रेसिंग फील देते हैं
इसमें आर्सेनिक येलो वर्जन में दिए गए रेड कलर रिम्स, इसकी रोड प्रेजेंस को और ज्यादा दमदार बना देते हैं
इसका ब्लू फिनिश बॉडी और ब्राइट रेड ग्राफिक्स के साथ स्नेक ब्लू कलर काफी अट्रैक्टिव लगता है, जो RS 660 के ब्लू मार्लिन शेड की याद दिलाता है
इसकी रेसिंग रेप्लिका कलर स्कीम को Aprilia RS-GP से प्रेरित लिवरी दी गई है, जो इसे सबसे अलग और प्रीमियम बनाती है
इस बाइक में दिया गया है 457cc लिक्विड-कूल्ड, DOHC पैरेलल-ट्विन इंजन, जो 47bhp की पावर जनरेट करता है
फिलहाल Aprilia RS 457 की एक्स-शोरूम कीमत 4,50,723  रूपये  है
RS 457 में आगे USD फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन और ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो हाई-स्पीड पर भी भरोसा बनाए रखते हैं
More Stories