कावासाकी की इन 4 धांसू बाइक्स पर नवंबर में मिल रहा है 55,000 रुपये का डिस्काउंट, देखें

कावासाकी ने अपनी चार पॉपुलर मॉडलों पर भारी बेनिफिट्स की घोषणा कर दी है
ग्राहकों को सीधा फायदा 55,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है
ग्राहकों को सीधा फायदा 55,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है
कंपनी ने इस फेस्टिव ऑफर सिमित समय के लिए है जो केवल 30 नवंबर तक रखा है
कावासाकी की सुपर स्पोर्ट-टूरर Ninja 1100SX पर पूरे 55,000 रुपये का कैश वाउचर मिल रहा है
इसमें 1,099cc इनलाइन-4 इंजन मिलता है और ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल राइड मोड्स जैसे फीचर्स मिलते है
साथ ही Versys-X 300 (MY25) पर मिलने वाला 25,000 रुपये वाउचर इसे और आकर्षक बना देता है
इस बाइक में 296cc ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है और इसमें 17-लीटर बड़ा टैंक मिलता है
स्पोर्ट्स सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुई Ninja 500 पर 20,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है
वही Ninja 300 पर भी कंपनी 5,000 वाउचर दे रही है जो सीधा ग्राहकों को सीधा फायदा हो रहा है
More Stories