VIDEO: BJP के वरिष्ठ नेता Kuldeep Bishnoi का Super Exclusive Interview, देखें डॉ. हिमांशु द्विवेदी का खास शो 'चुनावी संवाद'

Kuldeep Bishnoi Exclusive Interview: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के साथ Inh 24x7 और हरिभूमि के  एडिटर-इन-चीफ हिमांशु द्विवेदी की चुनावी संवाद शो में खास बातचीत। देखें Video

Kuldeep Bishnoi Exclusive Interview: हरियाणा में 2024 का विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को एक ही चरण में होगा। काउंटिंग मतगणना 4 अक्टूबर को की जाएगी। इस बार चुनाव में कई प्रमुख मुद्दे उभर कर आ रहे हैं, जिनमें किसान आंदोलन और अग्निपथ योजना प्रमुख हैं। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए महत्वपूर्ण है, जो 2014 से राज्य की सत्ता में है और लगातार तीसरी बार जीतने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस अपनी खोई हुई पकड़ को दोबारा हासिल करने का प्रयास कर रही है। स्पेशल शो चुनावी संवाद में देखिए, Inh 24x7 और हरिभूमि के एडिटर-इन-चीफ हिमांशु द्विवेदी के साथ BJP के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) का Super Exclusive Interview

कुलदीप बिश्नोई ने चुनाव नहीं लड़ने पर रखी बात
कुलदीप बिश्नोई ने चुनाव नहीं लड़ने पर कहा कि मैंने चुनाव से तौबा नहीं किया है। इस बार मैं भले ही खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं लेकिन मैं चुनावी मैदान से दूर नहीं हूं। चुनाव लड़ने वाले से चुनाव लड़वाने वाला बड़ा होता है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कृष्ण जी ने भले ही महाभारत की जंग नहीं लड़ी लेकिन युद्ध जीतवा दिया। बिश्नोई ने कहा कि पार्टी ने मुझे तीन विधानसभा सीटें ऑफर की गई थी, लेकिन मुझे लगा कि मेरे चुनाव लड़ने से ज्यादा रणनीति बनाने में बीजेपी को फायदा हो सकता है।

कांग्रेस में दी जा रही थी भ्रष्टाचारियों को तवज्जो
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि मैं जीवन में पहली बार कांग्रेस शब्द से दूर हुआ हूं। इससे दूर होने में मुझे बहुत पीड़ा हुई थी। हमने सारी उम्र कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया। लेकिन, जब हमने देखा कि कांग्रेस जब भ्रष्टाचारी और चाटुकारिता करने वालों को तवज्जो देने लगी, तो मैं दूर हो गया। जब कांग्रेस आइडियोलॉजी से भटक गई तो मैंने कांग्रेस से किनारा कर लिया। मैंने कांग्रेस छोड़ने से पहले अपने परिवार और समर्थकों, कार्यकर्ताओं से चर्चा की। हमने तय किया कि एक बार कांग्रेस से जाऊं तो आऊं नहीं।

बीजेपी ने मुझे सम्मान दिया, बेटे,समर्थकों को मिला टिकट
पार्टी ने मुझे काफी सम्मान दिया है। मुझे राजस्थान में पार्टी ने सह प्रभारी बनाया। हरियाणा में दो कमेटियों में एक का संयोजक बनाया और एक में मेम्बर बनाया। अमित शाह की अगुवाई में जो मेन टिकट बंटती है उस कमेटी में मुझे रखा। मेरे बेटे को टिकट दिया, मेरे कई कैंडिडेट्स को भी मौका दिया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आगे पार्टी से मुझे और भी मौके मिलेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने रंजीत चौटाला से किसी भी तरह की नाराजगी होने से इनकार किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story