Logo
election banner
iQOO Z9 5G Sale Starts In India: हाल ही में लॉन्च हुए आइकू का गेमिंग स्मार्टफोन iQOO Z9 5G आज (14 मार्च) से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। पहली सेल में डिवाइस पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

iQOO Z9 5G Sale Starts In India: स्मार्टफोन ब्रांड आइकू ने हाल ही में अपने iQOO Z9 को भारत में लॉन्च किया था, जो आज यानी 14 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और पहली सेल पर डिवाइस पर 2,000 रुपए की इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक इस गेमिंग स्मार्टफोन को 17,999  रुपए की शुरुआती कीमत पर अपना सकते हैं। नीचे ऑफर्स, कीमत और स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

iQOO Z9 5G की भारत में सेल शुरू
आइकू का यह स्मार्टफोन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। डिवाइस दो वेरिएंटः 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 19,999 रुपए और 21,999 रुपए है। लेकिन, कंपनी पहली सेल में स्मार्टफोन को ICICI और HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपए की छुट दे रही है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत घटकर 17,999 रुपए रह जाएगी। आइकू जेड 9 दो कलर ऑप्शन- Graphene Blue और Brushed Green में आता है।

iQOO Z9 5G Specifications
आइकू जेड 9 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल प्रदान करता है। इसमें Sony IMX882 सेंसर के साथ 50MP का रियर कैमरा है, जिससे हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड और बेहतरीन फोटोग्राफी किया जा सकता है। स्मार्टफोन डाइमेंशन 7200 SoC से लैस आता है, जिसे 8GB तक रैम और अतिरिक्त 8GB विस्तारित रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च से ठीक पहले Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत लीक, 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

सॉफ्टवेयर के लिए, डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन को दो साल के ओएस अपडेट और तीन साल के मासिक सिक्योरिटी पैच प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

5379487