Airtel यूजर्स को झटका: अब ₹219 वाला रिचार्ज नहीं चलेगा 30 दिन, जानिए पीछे की वजह

Airtel ₹219 Plan Reduces Validity: क्या आप एयरटेल यूजर्स है, तो आपके लिए एक बुरी खबर हैं। भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने पॉपुलर प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी में कटौती की है। एयरटेल का यह प्लान ₹219 की कीमत के साथ आता है। पहले यह प्लान 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसकी वैधता घटाकर 28 दिन कर दी गई है। हालांकि, प्लान के अन्य फायदे जैसे डेटा, वॉयस कॉलिंग या मैसेज आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अब रोज़ाना करना पड़ेंगे ₹7.82 खर्च
28 दिनों की वैधता के साथ ₹219 का यह प्लान अब यूज़र्स को प्रति दिन करीब ₹7.82 का पड़ेगा। Airtel के पास पहले से ही कई ऐसे प्लान मौजूद हैं जो 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं, लेकिन ₹219 वाला यह प्लान उन कुछ चुनिंदा ऑफर्स में था जो पूरे 30 दिनों की वैधता देते थे। अब यूज़र्स के पास 30 दिन वैधता वाले प्लानों के लिए एक विकल्प कम हो गया है।
ये भी पढ़ेः- POCO F7 5G: 7,550mAh दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत भी हुई लीक
₹219 वाले प्लान के फायदे
एयरटेल का 219 रुपए वाला प्लान पहले 30 दिनों की वैद्यता के साथ आता था, जो अब घटकर 28 दिन हो गई है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही पूरे पैक पर 300 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस 28 दिनों वाले प्लान पर आपको सिर्फ 3GB डेटा मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें डेटा की अधिक जरूरत नहीं होती है और वह सिर्फ कॉलिंग के लिए या अपनी सिम को चालू रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं।
ये भी पढ़े-ः Apple iPhone 15 की कीमत धड़ाम: 22 हजार की तगड़ी छूट के साथ खरीदने का मौका! डील खत्म होने से पहले करें बुक
Airtel ने क्यों घटाई प्लान की कीमत?
Airtel ने यह कदम अपने औसत प्रति उपयोगकर्ता राजस्व (ARPU) को बढ़ाने के मकसद से उठाया है। कंपनी का लक्ष्य है कि भविष्य में ARPU को ₹300 तक पहुंचाया जाए। 2024 में हुई टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कंपनियों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन साथ ही इससे सिम कंसोलिडेशन (यानी एक से ज्यादा सिम रखने वालों की संख्या में कमी) भी देखने को मिली।
