Realme लाया फौलादी 5G स्मार्टफोन: 2 मीटर ऊंचाई से गिरने पर भी टूटेगा नहीं, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Realme C75 5G Launched in india with military-grade body check price specs
X
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फौलादी बॉडी मिलती है, जो 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी टूटेगी नहीं।
Realme C75: Realme ने चुपके से भारत में नया बजट स्मार्टफोन Realme C75 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन फौलादी बॉडी के साथ आता है, जो 2 मीटर ऊंचाई से गिरने पर भी टूटेगा नहीं।

Realme C75 Launched in india: Realme ने चुपके से भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C75 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन किफायती कीमत में 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड बिल्ड और IP64 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है। कंपनी का दावा है कि- फोन को मजबूत एल्यूमीनियम निर्माण और कॉर्नर प्रोटेक्शन के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे यह 2 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रह सकता है। इसकी डिजाइन "लिली" फूल से इंस्पायर है, जो इसे देखने में आकर्षक बनाती है।

Realme C75 5G में क्या है खास?
Realme C75 5G में 165.70 x 76.22 x 7.94mm का साइज और 190 ग्राम वजन है। इसमें 6.67 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो HD+ रेजोल्यूशन, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और यह 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें 5W रिवर्स चार्जिंग भी है, जिससे यह अन्य डिवाइस जैसे ईयरबड्स को चार्ज कर सकता है।

ये भी पढ़े-ः OnePlus Nord 5: 7,000mAh बैटरी के साथ जल्द होगी एंट्री, लीक हुए फीचर्स; इतनी होगी कीमत

कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जबकि पीछे की तरफ 32 मेगापिक्सल का GalaxyCore GC32E2 कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन Android 15 और Realme UI 6 पर चलता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, सिंगल स्पीकर, डुअल सिम सपोर्ट, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.3, और USB Type-C पोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Realme C75 5G की भारत में कीमत
Realme C75 5G को भारत में तीन रंगों: Lily White, Midnight Lily, और Blossom Purple में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹12,999 है, जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट ₹13,999 में मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story