Realme Narzo 70 Pro 5G Price: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है वह 19 मार्च को भारत में नार्जो सीरीज के नए स्मार्टफोन Narzo 70 Pro 5G को लॉन्च करेगा। लॉन्च डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कंपनी इस फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर रही है, जिससे यूजर्स के अंदर स्मार्टफोन का क्रेज बना रहे। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक अपकमिंग डिवाइस की कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अब एक लीक में रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी की कीमत भी सामने आ गई है। तो आइए अब तक सामने जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
Realme Narzo 70 Pro 5G Price In India
दरअसल, रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी की कीमत जाने-मानें टिप्स्टर अभिषेक यादव की ओर से आई है। अभिषेक यादव के मुताबिक, Realme Narzo 70 Pro 5G की भारतीय बाजार में कीमत 20,000 रुपए से कम होगी। हालांकि, टिप्सटर ने ये नहीं बताया है कि स्मार्टफोन को कितने वेरिएंट में पेश किया जाएगा। कीमत के साथ-साथ यादव ने स्मार्टफोन के डिस्प्ले और कैमरे की भी जानकारी दी है।
Realme Narzo 70 Pro will be priced under ₹20,000 in India.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 13, 2024
Specifications
📸 50MP Sony IMX890 OIS main rear camera
📱 120Hz refresh rate OLED display
🔳 MediaTek Dimensity 7050 chipset
- Smart rain water touch tech#realme #realmeNarzo70Pro pic.twitter.com/HI7d6F0nCb
50MP कैमरा से लैस होगा Realme Narzo 70 Pro 5G
टिप्सटर ने दावा किया है कि अपकमिंग रियलमी नार्जो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही डिस्प्ले के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने बताया है कि रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED display होगा, जिसका लोकल पीक ब्राइटनेस 2000nits होगा। साथ ही इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 chipset होने की संभावना है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ेंः लेनोवो ने Lenovo Legion Tab गेमिंग टैबलेट को किया लॉन्च, इसमें 8.8 इंच डिस्प्ले, 12GB रैम, 6550mAh बैटरी
iQOO Z9 5G से होगा मुकाबला
ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में Realme Narzo 70 Pro 5G का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z9 5G से होगा। आइकू जेड 9 को भारत में दो वेरिएंट- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपए और 21,999 रुपए है। डिवाइस पर 2,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट उपलब्ध है, जिसके बाद फोन की शुरुआती कीमत घटकर 17,999 रुपए रह जाएगी। यह आज यानी 14 मार्च से पहली सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है।