Indore viral video: 'पुष्पा' का 'शेखावत' बना इंदौर का कांस्टेबल, बाइक पर बैठकर फूंका सिगरेट, वीडियो वायरल

Indore constable reel video
X
'पुष्पा' का 'शेखावत' बना इंदौर का कांस्टेबल
सोशल मीडिया पर कांस्टेबल तंवर के इस वीडियो को लेकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उनकी रील को मजेदार मान रहे हैं, वहीं कई लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठा रहे हैं।

viral video: इंदौर के एक कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा का कारण कुछ अलग है। उन्हें 'पुष्पा' फिल्म के किरदार शेखावत सर के अंदाज में एक रील वीडियो में देखा गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांस्टेबल तंवर बाइक पर पीछे बैठे हुए और सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर 0.8 मिलियन व्यूज
वीडियो में कांस्टेबल तंवर गंजे सिर के साथ खुश होकर हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर 0.8 मिलियन (800K) व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो के साथ-साथ कांस्टेबल तंवर को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
सोशल मीडिया पर कांस्टेबल तंवर के इस वीडियो को लेकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उनकी रील को मजेदार मान रहे हैं, वहीं कई लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठा रहे हैं। बिना हेलमेट और सिगरेट पीते हुए उनका यह वीडियो ट्रैफिक सुरक्षा और पुलिस की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल उठाता है।

कॉन्स्टेबल तंवर का बयान
कांस्टेबल तंवर ने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है। उनका कहना है कि वीडियो में वह बाइक पर पीछे बैठे हुए थे और कहीं जा रहे थे, जब किसी ने यह वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया। हालांकि यह वीडियो उनके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही अपलोड किया गया है, जिस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story