Railway News: झांसी मंडल में तीसरी लाइन काम के चलते भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का बदला मार्ग

Train
X
भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का बदला मार्ग।
Railway News: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के ग्वालियर-झांसी खंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते भोपाल से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के ग्वालियर-झांसी खंड में तीसरी लाइन के कार्य के संदर्भ में संदलपुर-आंतरी स्टेशनों के बीच अप लाइन पर कट और कनेक्शन कार्य के चलते भोपाल स्टेशन सहित मंडल के विभिन्न से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यहां जानें सभी ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग की जानकारी।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

  • गाड़ी संख्या 12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 20 दिसंबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा एक्सप्रेस 20 से 21 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली - त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 20 से 21 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस 20 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12628 नई दिल्लीझ्रबेंगलुरू कर्नाटक एक्सप्रेस 20 से 21 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 20 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एनार्कुलम एक्सप्रेस 20 से 22 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया ग्वालियर-गुना-रुठियाई-मक्सी-बीना होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 20 से 22 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया ग्वालियर-गुना-बीना होते हुए जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story