Logo
election banner
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। ग्वालियर में देशभर के ख्यात कवियों ने काव्य पाठ कर याद किया  

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती 25 दिसंबर को देशभर में मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतरत्न वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में हुआ था। लिहाजा, यहां भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के समाधि स्थल अटल स्मारक पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।    

 

ग्वालियर गौरव सम्मान 
ग्वालियर के महाराज बाड़ा में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि हैं। सीएम इस कार्यक्रम में चिकित्सा, कला-संगीत, शिक्षा-साहित्य, खेल, उद्योग व समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की प्रतिभाओं को ग्वालियर गौरव सम्मान से सम्मानित करेंगे। 

जीवाजी विश्वविद्यालय में सजी काव्य संध्या
गौरव दिवस की पूर्व संध्या यानी 24 दिसंबर की शाम जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 'हमारे अटल, प्यारे अटल' कार्यक्रम हुआ। इसमें देशभर के ख्यात कवि भी शामिल हुए। अपनी ओजस्वी कविताओं का पाठ कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन सिद्धांतों से दर्शकों को परिचित कराया।    

 

5379487