Logo
election banner
MP UPSC Toppers: यूपीएससी की  सिविल सेवा परीक्षा में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने वाले टॉपर्स और चयनित अभ्यर्थियों से CM मोहन यादव ने मुलाकात की। मोहन यादव ने कहा है कि यूपीएससी के लिए मध्यप्रदेश से चयनित होने वाले सफल विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

MP UPSC Toppers: यूपीएससी की  सिविल सेवा परीक्षा में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने वाले टॉपर्स और चयनित अभ्यर्थियों से CM मोहन यादव ने मुलाकात की। मोहन यादव ने कहा है कि यूपीएससी के लिए मध्यप्रदेश से चयनित होने वाले सफल विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक समय था जब कोचिंग के लिए विद्यार्थी दिल्ली जाते थे। 

भोपाल बन रहा IAS परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का केंद्र 
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जीवन में आगे आपके निर्णय की परीक्षा होगी। अपने जीवन में उच्च आदर्श को बनाते हुए आपको अहंकार से बचना है। मुझे खुशी है कि भोपाल IAS परीक्षा को निकालने वाले अभ्यर्थियों का केंद्र बन रहा है और हमारे प्रदेश के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। मेरी तरफ से सभी को शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में किसी भी स्थान से कहीं से भी अपनी परीक्षा की तैयारी कर विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं, जो पारदर्शिता का भी प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चयनित विद्यार्थियों के जीवन में उत्कर्ष तो आ ही रहा है, उनके द्वारा शासन की व्यवस्थाओं में उच्च आदर्श, विनम्रता, साहस से कार्य कर राष्ट्र के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है। 

अपने कार्यों से देश को गौरवान्वित करें
सीएम ने आगे कहा कि हम कहीं से भी आते हो, चाहे बड़े घर से या छोटे घर से, हमें कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। अगर हम छोटे घर से आते हैं तो हमें कभी शर्म भी नहीं करना चाहिए। सीएम ने कहा कि अश्विनी वैष्णव, एस जयशंकर, वीके सिंह सभी आपके जैसे ही अधिकारी थे। जिनमें अजित डोभाल सबसे बड़ा उदहारण हैं। उन्होंने अपने कार्यों से देश को गौरवान्वित किया है। इसी तरह आपको भी काम करना है। मध्यप्रेदश से आपका रिश्ता सदैव जुड़ा रहे, मैं ऐसी कामना करता हूँ।

UPSC के इन अभ्यर्थियों को किया सीएम मोहन यादव ने किया सम्मानित

  • 16वीं रैंक- अयान जैन(मध्य प्रदेश टॉपर)
  • 96वीं रैंक- वेदिका बंसल
  • 97वीं रैंक- आयुषी बंसल
  • 105वीं रैंक- आकाश अग्रवाल
  • 106वीं रैंक- माही शर्मा
  • 209वीं रैंक- डॉ. सचिन गोयल
  • 211वीं रैंक- माधव अग्रवाल
  • 232वीं रैंक- अर्णव भंडारी
  • 242वीं रैंक- अद्वैत सिंघाई
  • 251वीं रैंक- आराधना चौहान
  • 257वीं रैंक- मनीषा धारावी
  • 277वीं रैंक- संदीप रघुवंशी
  • 326वीं रैंक- जिज्ञासु अग्रवाल
  • 384वीं रैंक- क्षितिज आदित्य शर्मा
  • 470वीं रैंक- रितु यादव
  • 479वीं रैंक- पलक गोयल
  • 498वीं रैंक- दिव्या यादव
  • 556वीं रैंक- शुभम रघुवंशी
  • 634वीं रैंक- मानव जैन
  • 654वीं रैंक- साक्षी दुबे
  • 694वीं रैंक- प्रज्वल चौरसिया
  • 700वीं रैंक- नितिन चंद्रोल
  • 747वीं रैंक- नीरज धाकड़
  • 758वीं रैंक- सोफिया सिद्दीकी
  • 850वीं रैंक- भारती साहू
  • 900वीं रैंक- निखिल चौहान
  • 964वीं रैंक- नीरज सोनगरा 
5379487