MP में घनघोर बारिश: रतलाम में रेलवे ट्रैक की गिट्टी-मिट्टी बही, 15 ट्रेनों के थमे पहिए, नदियां उफान पर, डैम ओवरफ्लो 

Mausam Update
X
Mausam Update
Mausam Update: MP में भीषण बारिश हो रही है। आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के कारण रतलाम में मंगल मऊड़ी-लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी-मिट्टी बह गई। 15 ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर पहिए थमे रहे।

Mausam Update: मध्यप्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है। भोपाल, इंदौर, रायसेन सहित कई जिलों में रातभर से बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण रतलाम में मंगल मऊड़ी-लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी-मिट्टी बह गई। ड्यूटी पर तैनात नाइट पेट्रोल मैन ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। शनिवार रात 11 बजे इंजीनियर्स की टीम पहुंची। सुबह 5 बजे तक ट्रैक को दुरुस्त किया। इस दौरान 10 पैसेंजर समेत 15 ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रोकनी पड़ीं।

दिल्ली-मुंबई रूट की अपलाइन बंद
गिट्टी-मिट्टी बहने के बाद दिल्ली-मुंबई रूट की अपलाइन को बंद करना पड़ा। आसपास के स्टेशनों से भी रेल कर्मचारियों को बुलाया। रातभर बारिश के बीच रेल कर्मचारियों ने काम करते हुए ट्रैक को दुरुस्त कर रेल मार्ग को सुचारू किया। घटना हुई वहां दोनों तरफ पहाड़ हैं। रातभर चले काम के कारण 10 पैसेंजर समेत 15 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

पिछले साल भी बही थी गिट्टी-मिट्टी
बता दें कि भारी बारिश के कारण सितंबर 2023 में रतलाम रेल मंडल के अमरगढ़-पंच पिपलिया स्टेशन के बीच पटरियों के नीचे की गिट्टी-मिट्टी बह गई थी। दिल्ली-मुंबई रूट की अपलाइन 40 घंटे तक बंद थी। 85 ट्रेनों पर असर पड़ा था। 19 ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा था।

नदियां उफान पर, डैम ओवरफ्लो
एमपी में तेज बारिश से नर्मदा, शिप्रा, बेतवा सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। डैम और तालाबों में भी पानी आ गया। भोपाल के केरवा, कलियासोत और भदभदा डैम के गेट फिर से खुल गए। रायसेन के हलाली डैम के 3 गेट खोले गए। नर्मदापुरम के तवा डैम के 3 गेट, उमरिया के जोहिला डैम के 4 गेट भी खोल दिए गए। बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर डैम में भी पानी की आमद जारी रही। खंडवा के इंदिरा सागर डैम और ओंकारेश्वर डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं।

भोपाल में सड़कों पर घुटने तक पानी
भारी बारिश से भोपाल की सड़कों पर घुटने तक पानी भरा है। बड़वानी में बारिश का रेड अलर्ट है। विदिशा में पुल पर नेमन नदी का पानी बह रहा है। आवागमन बाधित हो गया है। रायसेन के सांचेत गांव में 4-5 फीट तक पानी भर गया है। रायसेन के बेगमगंज में बीना डैम से छोड़े जा रहे पानी से नदी-नाले उफान पर हैं। पुल पर से पानी बहने लगा है। सागर से भोपाल और बेगमगंज से रायसेन का सड़क संपर्क टूट गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story