MP का मौसम: रात का 16.4° तो दिन का टेम्परेचर 31 डिग्री; भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 45 जिलों में ठंड कम

Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 22 जनवरी) को कैसा रहेगा। 20 जिलों में दिन-रात का पारा 2.4 डिग्री तक बढ़ा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 35 जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। 45 जिलों में दिन का पारा 25 डिग्री को पार कर गया है।नर्मदापुरम में रात का पारा सबसे ज्यादा 16.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। खरगोन में दिन का पारा सबसे ज्यादा 31 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। 24 जनवरी से ठंड का एक दौर आने की संभावना जताई है। उत्तरी हवा आने से रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं।
नर्मदापुरम में 16.4 डिग्री रात का पारा
पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा 12.2, दमोह 13.2, खजुराहो 12.4, मंडला 8.8, नरसिंहपुर 11.4, नवगांव 10.8, रीवा 11, सागर 15, सतना 11.7, सिवनी 13, सीधी 12.8, उमरिया 10.1, बैतूल 12.7, भोपाल 11.2, धार 13.8, गुना 13.6, ग्वालियर 10.1, नर्मदापुरम 16.4, इंदौर 13.6, खरगोन 13.8, रायसेन 12, राजगढ़ 9.8 और उज्जैन में रात का पारा 12 डिग्री रहा।
देखिए जिलेवार दिन-रात का टेम्प्ररेचर


इन शहरों में 25 के ऊपर दिन का टेम्प्ररेचर
भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 45 शहरों में दिन का पारा 25 डिग्री के ऊपर है। खरगोन अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 31 डिग्री रहा। नरसिंहपुर में सबसे कम 24 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। भोपाल 26.8, बैतूल 29, धार 26.3, गुना 28.5, ग्वालियर 27.2, नर्मदापुरम 29.2, इंदौर 27.4, पचमढ़ी 25.2, रायसेन 25.4, रतलाम 28.4,उज्जैन 29.5, शिवपुरी 27, दमोह 28, नवगांव 25.8 और जबलपुर में 27 डिग्री पारा रहा।
आज इन शहरों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मौसम में पिछले चार दिन से बदलाव हुआ है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सतना, रीवा सहित अधिकांश शहरों में ठंड का असर कम हो गया है। तापमान में बढ़ोतरी हुई है। तेज धूप खिली है। 22 जनवरी को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा छाया रहा। ग्वालियर, भिंड, दतिया और मुरैना में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 23 जनवरी को कोहरे और बारिश का अलर्ट नहीं है।
