जन कल्याण पर्व: CM मोहन यादव ने सफाईकर्मियों को पहनाए जूते, डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों को किया याद 

Indore Jan Kalyan Parv
X
जन कल्याण पर्व: CM मोहन यादव ने सफाईकर्मियों को पहनाए जूते, डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्सों को किया याद।
मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार (27 जनवरी) को जन कल्याण पर्व का समापन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सफाई कर्मियों को जूते पहनाकर उनका सम्मान किया।

Indore Jan Kalyan Parv: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार (27 जनवरी) को जन कल्याण पर्व का समापन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सफाई कर्मियों को जूते पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

सीएम मोहन यादव ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला। कहा, हमारी सरकार ने बाबा साहब की जन्मभूमि को तीर्थ का दर्जा दिया है।

सफाई मित्रों को बांटी पीपीई किट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान हितलाभ वितरित किए। सफाई मित्रों को पीपीई किट देकर उन्हें चरण पादुकाएं पहनाईं। साथ ही पुष्पवर्षा कर लोगों का अभिनंदन किया।

30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सभी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: तो फिर लाड़ली बहनों को हर महीने 10 हजार रुपए कब मिलेंगे? CM मोहन यादव ने दिया ये जवाब

युवाओं को करेंगे जागरूक
बताया कि मद्य निषेध संकल्प दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशा त्यागने के लिए प्रेरित करना है। रैली, सेमिनार, निबंध, पोस्टर सहित अन्य कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story