MP टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025: इंदौर में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे सीएम मोहन यादव; राउंड टेबल मीटिंग में लेंगे सुझाव

X
MP Tech Growth Conclave 2025: इंदौर में रविवार (27 अप्रैल) को मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 हो रही है। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव आईटी सेक्टर के उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।
MP Tech Growth Conclave 2025: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 आयोजित किया गया है। इसमें आईटी सेक्टर से जुड़े तमाम उद्योगपति शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया, 2025 को हम उद्योग और रोजगार सृजन वर्ष के रूप में मना रहे हैं। रविवार को इस दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल होने जा रही है। इंदौर में आईटी सेक्टर में कॉन्क्लेव होने जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हमारा फोस जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ मध्य प्रदेश में औद्योगीकरण बढ़ाने पर है। ताकि, एमपी के युवाओं को पर्याप्त मात्रा में रोजगार उपलब्ध हो सकें।
इंदौर टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव फोकस क्षेत्र
- आईटी-आईटीईएस
- एवीजीसी-एक्सआर
- ड्रोन प्रौद्योगिकी
- ईएसडीएम और सेमीकंडक्टर
- डाटा सेंटर
- ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स