इंदौर: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA पर जानलेवा हमला; कैब ड्राइवर ने 50 रुपए के लिए रवि को मारा चाकू; हालत गंभीर

Indore Crime News: मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के निज सहायक (PA) रवि विजयवर्गीय (Ravi Vijayvargiya) पर जानलेवा हमला हुआ है। इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में सोमवार (28 अप्रैल) दोपहर कैब ड्राइवर ने महज 50 रुपए के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। रवि की हालत गंभीर है, उन्हें एनीमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैब कैंसिल करने को लेकर विवाद
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निज सहायक रवि विजयवर्गीय ने सोमवार दोपहर कैब बुक की थी। परिवार के साथ उन्हें स्टेशन
जाना था, लेकिन कैब ड्राइवर ने लगेज के एक्ट्रा पैसे मांगने लगा। इतना सामान ले जाने से मना कर दिया। विजयवर्गीय ने इस पर टैक्सी कैंसल कर दी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ा और आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।
पेट और पैर पर मारी चाकू
कैब ड्राइवर विजयवर्गीय से कैंसलेशन चार्ज के तौर पर 50 रुपए मांग रहा था। मना करने पर विवाद करने लगा। बात इतनी बढ़ी कि पेट और पैर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया, रवि खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने कैब ड्राइवर शैलेश को गिरफ्तार कर लिया है।
स्टेशन के लिए बुक की थी उबर
इंदौर के एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया, साकेत नगर निवासी रवि विजयवर्गीय अपने परिवार को छोड़ने रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने उबर से कैब की बुकिंग की। कैब में समान रख रहे थे कि ड्राइवर किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। बात इतनी बढ़ी कि कार में रखी चाकू से उसने विजयवर्गीय पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री के साथ हो गया बड़ा कांड: कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक, जानें हैकर्स ने पोस्ट कर क्या लिखा
जबलपुर में भाजपा नेता की पिटाई
इधर, जबलपुर में तिलवारा पुलिस ने बीजेपी नेता पवन मिश्रा से जमकर मारपीट की है। उनके पूरे शरीर पर लाठी डंडों के निशान हैं। एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। पवन से यह मारपीट वाहन चेकिंग के दौरान हुई है। बताया कि पुलिसकर्मी बदतमीजी कर रहे थे, मना करने पर पिटाई करने लगे।