सीनियर IPS से भिड़ गए ABVP कार्यकर्ता: पहले थाना प्रभारी को फटकारा फिर बोले-SP को बुलाओ 

Guna ABVP clashed with SP
X
सीनियर IPS से भिड़े ABVP कार्यकर्ता: पहले थाना प्रभारी को फटकरा फिर बोले-एसपी को बुलाओ
ABVP कार्यकर्ता खेल अधिकारी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन पुलिस से बहस हो गई। एसपी संजीव सिन्हा बाहर निकले तो वह उनसे भी बहस करने लगे। 

MP News: मध्य प्रदेश के गुना में आईपीएस अधिकारी और छात्र नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। आईपीएस ने बदतमीजी करने वाले इन छात्र नेताओं पर भड़क गए। पहले कायदे में रहने की नसीहत दी। फिर पुलिस को आदेश देकर उन्हें खदेड़वा दिया।

यह छात्र विद्यार्थी परिषद के बैनर तले ज्ञापन देने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस से बदतमीजी करने लगे। एसपी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन उनसे भी भिड़ गए। घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

खेल अधिकारी की शिकायत
दरअसल, ABVP कार्यकर्ता जिला खेल अधिकारी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। कहा, पहले एसपी को बुलाओ फिर बात करेंगे।

कार्यालय में हंगामा देख भड़के एसपी
ABVP कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने लगे। हंगामे की आहट पाकर एसपी संजीव कुमार सिन्हा कमरे से बाहर निकले तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनसे भी बहस करने लगे। जिस पर वह भड़क गए।

कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम
एसपी संजीव सिन्हा ने पहले ABVP नेता को सख्त लहजे में समझाया। कहा, कार्यालय में बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी का इशारा मिलते ही वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद है। वीडियो भी सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: RGPV: फर्जीवड़े में एक और कुलसचिव का नाम, दोषियों की गिरफ्तारी के लिए ABVP ने घेरा कमिश्नर कार्यालय

अब आरोप-प्रत्यारोप जारी
पुलिस की सख्ती के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं के तेवर ठंडे पड़ गए। अपनी मांगों को लेकर वह एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। इस बीच उन्होंने थाना प्रभारियों पर भड़ास निकालते रहे। घटना के बाद पुलिस और एबीवीपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story