गुजरात पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: 18 मृतकों की एक साथ उठीं अर्थियां, नेमावर घाट में अंतिम संस्कार; देवास और हरदा में मातम

Gujarat firecracker factory Blast
X
Gujarat firecracker factory Blast
Gujarat firecracker factory: गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के मृतकों का अंतिम संस्कार देवास के नेमावर घाट में एक साथ हुआ।

Gujarat factory Blast : गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री हादसे में मारे गए 18 मृतकों के शव मध्य प्रदेश पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। नेमावर घाट पर एक साथ सभी कां अंतिम संस्कार हुआ। गुजरात के बनासकांठा में यह हादसा मंगलवार सुबह 8 बजे हुआ था। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी। 8 मृतक हरदा जिले के हंडिया और 10 देवास के संदलपुर गांव के थे।

हादसे में जान गंवाने वाले देवास जिले के 9 मजदूरों के शव पहले उनके पैतृक गांव संदलपुर और ठेकेदार का शव खातेगांव पहुंचाया गया। अंतिम दर्शन के बाद सभी के शव नेमावर घाट लाए गए। जबकि, हरदा के हंडिया निवासी श्रमिकों के शव गुजरात से सीधे नेमावर घाट लाए गए। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में सभी को एक साथ मुखाग्नि दी गई।

SP गेहलोत-पीड़ित परिवारों का किया हर संभव सहयोग
देवास SP पुनीत गेहलोत ने कहा, घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मृतकों के परिजनों से लगातार संपर्क में हैं। घटनास्थल से सभी मृतकों के शव नेमावर घाट लाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के माध्यम से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

हरदा जिले के हंडिया निवासी मृतक

  • गुड्डी बाई नायक पति भगवान सिंह, 30 वर्ष
  • विजय नायक पिता भगवान सिंह, 17 वर्ष
  • अजय नायक पिता भगवान सिंह, 16 वर्ष
  • कृष्णा नायक पिता भगवान सिंह, 12 वर्ष
  • विष्णु नायक पिता सत्यनारायण सिंह नायक​, 18 वर्ष
  • सुरेश पिता अमर सिंह नायक, 25 वर्ष
  • बबिता नायक पति संतोष नायक, 30 वर्ष
  • धनराज बैगा, 18 वर्ष

देवास जिले के संदलपुर गांव निवासी मृतक

  • लखन (24) पिता गंगाराम भोपा
  • सुनीता (20)​ पति लखन भोपा
  • केशरबाई (50)​पत्नी गंगाराम भोपा
  • राधा (11)​पिता गंगाराम भोपा
  • रुकमा (8)​पिता गंगाराम भोपा अभिषेक (5)​ पिता गंगाराम भोपा
  • राकेश (30)​ पिता बाबूलाल भोपा
  • लाली (25)​ पत्नी राकेश भोपा
  • किरण (5)​पिता राकेश भोपा

गुजरात फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल

  • राजेश नायक (22) पिता सत्यनारायण सिंह
  • बिट्टू नायक (14) पिता सत्यनारायण सिंह
  • विजय काजवे (23) पिता रामदीन काजवे

मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता
पटाखा फैक्ट्री संदलपुर का पूरा परिवार खत्म हो गया है। मृतकों में मां और बेटों सहित 5-8 साल के बच्चे भी शामिल हैं। चाचा-भतीजे ने भी इस हादसे में जान गंवाई है। मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक सहायता की घोषणा की है। हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने ने विधायक निधि से 20-20 हजार रुपए देंगे। गुजरात सरकार ने 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story