MP: बाबा रामदेव के बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- FIR नहीं हुई तो जाऊंगा कोर्ट; दर्ज कराई शिकायत

Digvijay Singh
X
Digvijay Singh
MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला बाबा रामदेव द्वारा दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने अपने शरबत ब्रांड के प्रचार के दौरान एक प्रतिष्ठित ब्रांड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “इस ब्रांड को खरीदने से मदरसे बनेंगे।”

FIR नहीं हुई तो जाऊंगा कोर्ट
दिग्विजय सिंह का कहना है कि यह बयान न सिर्फ एक खास समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने की कोशिश भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें देश को तोड़ने का काम करती हैं और कानून के तहत इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दिग्विजय सिंह ने साफ शब्दों में कहा, “मैं एक हफ्ते तक इंतजार करूंगा। यदि एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाने में देर नहीं करूंगा।”

दर्ज कराई शिकायत
इस पूरे मामले में पुलिस भी हरकत में आ गई है। अतिरिक्त डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि दिग्विजय सिंह द्वारा लिखित शिकायत दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story