Cyber ​​Fraud: भोपाल के 37 थानों में साइबर हेल्प डेस्क का शुभारंभ आज, 400 पुलिसकर्मी मदद के लिए रहेंगे तैनात

Karnataka Cyber ​​​​Fraud
X
Karnataka Cyber ​​​​Fraud
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 37 थानों में रविवार (1 दिसंबर) को 'साइबर हेल्प डेस्क' का शुभारंभ होगा। 400 पुलिसकर्मियों लोगों की मदद के लिए तैनात रहेंगे।

Bhopal Cyber ​​Help Desk: मध्य प्रदेश सहित देशभर में साइबर क्राइम के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। राजधानी भोपाल में साइबर ठगी के शिकार लोगों को अब तुरंत मदद मिलेगी। रविवार (1 दिसंबर) से भोपाल के 37 थानों में 'साइबर हेल्प डेस्क' शुरू हो रही है। अब पीड़ित 5 लाख तक की धोखाधड़ी, ठगी की शिकायत तुरंत संबंधित थानों में कर सकेंगे। हेल्प डेस्क में 400 पुलिसकर्मियों को लोगों की मदद के लिए तैनात किया है।

शिकायत के बाद तुरंत पैसा होल्ड करेगी पुलिस
साइबर ठगी का शिकार होने के बाद अभी लोगों को धोखाधड़ी की शिकायत के लिए साइबर शाखा जाना पड़ता है। शहर में एक ही साइबर थाना है। वो भी काफी दूर है। पीड़ितों को शिकायत के लिए साइबर थाने जाने में काफी समय लगता है। परेशानी भी होती थी। थानों में हेल्प डेस्क के शुरू होने से अब लोगों की समस्या दूर होगी। साथ ही शिकायत दर्ज होते ही पीड़ित का पैसा साइबर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर होल्ड करेगी। जिससे रिफंड होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सावधान: कियोस्क में न लगाएं अंगूठा, ग्वालियर में बैंक बैलेंस चेक करने के नाम पर 20 लोगों से ₹25 लाख की ठगी

अधिकारी और कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुछ दिन पहले हर थाने में साइबर डेस्क और हर शहर में एक साइबर थाना खोलने के निर्देश दिए थे। भोपाल साइबर डेस्क की शुरुआत करने वाला मध्य प्रदेश का पहला शहर बनेगा। ठगी का शिकार होने वाले लोगों की मेहनत की कमाई पुलिस लोगों दिलाने की पूरी कोशिश करेगी। 400 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों को 6 दिन साइबर क्राइम को हैंडल करने की ट्रेनिंग दी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story