Bhopal News in Brief, 18 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 18 January: भोपाल में शनिवार (18 जनवरी ) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 18 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। नर्मदापुरम रोड, सागर रॉयल, चिनार फॉर्च्यून, नंदन पैलेस और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। दीक्षा नगर, कादम्बनी, गुलाबी नगर, सिल्वर स्टेट, रामेश्वर बी फेज और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लाइट कटौती होगी। नीलम पार्क, वरदान हॉस्पिटल, लालपरेड और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। सुभाष नगर, एचआइजी, एमआइजी क्वार्टर, पद्मनाभ नगर, हाउसिंग बोर्ड, सुदामा नगर, एकता पुरी, स्वदेश नगर, विनायक होम्स, सेमरा कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

इन इलाकों में भी बिजली गुल
भैंसाखेड़ी, आकाश गार्डन, मंडी बैरागढ़ और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। प्रियंका होम्स, गुड शेफेर्ड, कावेरी कॉलोनी, जेके टाउन और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। मंदाकिनी कॉलोनी, मंदाकिनी चौराहा, खादिम चौराहा, एमआरएफ टायर, विंडसर स्क्वायर, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट ऑर्केड, पैलेस ऑर्चर्ड, जानकी रेजीडेंसी, फॉर्च्यून एस्टेट, वेस्टर्न होटल, आपूर्ति, महाबली नगर, अंबेडकर नगर, साईनाथ, शालीमार पार्क, शालीमार गार्डन, सर्वधर्म और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक लाइट नहीं रहेगी।

मैनिट में स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस 18 और 19 को
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में 18 और 19 जनवरी को 10वीं आईईईई अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स कांफ्रेंस एससीईईसीएस (स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस 25 का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में शोध पत्र प्रस्तुतियां, तकनीकी कार्यशालाएं और प्रमुख विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। देश-विदेश के 1200 से अधिक प्रतिभागियों के इसमें शामिल होने की संभावना है। आयोजन के दौरान उत्कृष्ट शोध कार्यों को आईईईई एक्सप्लोर डिजिटल लाइब्रेरी में प्रकाशित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 18 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

संग्रहालय में ट्यूलिप फूलों का अवलोकन 18-19 को
मानव संग्रहालय के बगीचे में पहली बार ट्यूलिप फूल खिले हैं। यह संग्रहालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खास अवसर भी है। यह पहली बार है जब संग्रहालय बगीचे में इस प्रजातियों के सफेद, लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी ट्यूलिप फूल देखे जा सकते हैं। साथ ही डेहलिया, सेवंती, गुलाब एवं अन्य फूलों की सुंदरता से पूरा वीथी संकुल परिसर अपनी नई आभा से दर्शकों का मन मोह रहा है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। निदेशक प्रो. अमिताभ पांडे ने फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 18 एवं 19 जनवरी को ट्यूलिप फूल बगीचे को सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 बजे तक अवलोकन की अनुमति प्रदान की है।

हिउस कार्यकारिणी की बैठक आज
हिंदू उत्सव समिति (हिउस) की कार्यकारिणी बैठक शनिवार दोपहर 12 बजे श्रीराम मंदिर गुरुबख्श की तलैया में आयोजित की जाएगी। कार्यकारिणी की इस बैठक में समिति के आय-व्यय प्रस्तुत होने के साथ कई मुद्दे पर चर्चा होगी। विगत चार दिनों से चल रही आजीवन सदस्यता अभियान में भी लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग सदस्यता फार्म लेने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार तक करीब 925 फार्म जा चुके हैं।

निराश्रित बुजुर्गों के लिए हमीदिया में बनेगा विशेष वार्ड
परिवार से ठुकराए बीमार निराश्रित बुजुर्गों के लिए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। कोई बीमार बुजुर्ग बिना इलाज के न तड़पे, इसलिए प्रमुख सरकारी अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार करने की योजना है। इसकी शुरुआत राज्य सरकार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया से करने का फैसला किया है। पहल का उद्देश्य ऐसे बुजुर्गों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, पोषण और देखभाल उपलब्ध कराना है। निराश्रित बुजुर्गों के लिए तैयार होने वाले वार्डों में बुजुर्गों के इलाज के साथ काउंसलिंग की सेवा भी दी जाएगी। इससे बुजुर्गों को मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।

भोपाल में 36% बुजुर्गों के बने आयुष्मान कार्ड
राजधानी भोपाल में 70 साल से अधिक आयु के 36 फीसदी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 38 हजार वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से जोड़ा गया है। जबकि इस योजना के पात्र बुजुर्गों की संख्या एक लाख 4 हजार है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, आयुष्मान कार्ड सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं और योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में बनाए जा रहे हैं। इन अस्पतालों को पात्र हितग्राहियों को योजना से जुड़ी जानकारी के बारे में जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव 20 दिन में कराने के निर्देश
भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ को एक बार फिर असिस्टेंट रजिस्ट्रार कार्यालय ने पत्र भेजकर 20 दिन में संस्था के चुनाव कराए जाने के निर्देश दिए हैं। पत्र में लिखा है कि संस्था में पंजीकृत नियमावली के प्रावधानों के अनुसार निर्वाचन की कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए चुनाव करवाकर कार्यालय को जानकारी भेजी जाए। बता दें कि न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सतीश गंगराडे, पूर्व सचिव अजय देवनानी और अन्य ने संस्था की जानकारी मांगी थी। इसे लेकर असिस्टेंड रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएं मंगला पुरकाम की तरफ से एक दिन पहले महासंघ को पत्र भेजकर कहा है कि मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अनिधनियम के प्रावधानों का पालन करते हुए 20 दिन में चुनाव कराए जाएं।

एसवीएल में इन्वेस्टमेंट टॉक 25 को
एसवीएल (स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी) में 25 जनवरी को शाम 4 बजे से इन्वेस्टमेंट टॉक और चर्चा सत्र का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनमानस में निवेश के प्रति सकारात्मक माहौल बनाते हुए जागरूकता लाने, वित्तीय साक्षरता बढाने और समझदारी के साथ निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। लाइब्रेरी प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध-अनुभवी वित्तीय विशेषज्ञ और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रदीप करम्बेलकर द्वारा निवेश के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी साझा की जाएगी और प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के साथ संवाद और चर्चा करने का अवसर मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story