Bhopal News: श्रृंगारिता ब्यूटी अवॉर्ड में सम्मानित हुईं 24 ब्यूटीशियंस, रैंप वॉक भी हुआ

Bhopal News
X
श्रृंगारिता ब्यूटी अवॉर्ड में सम्मानित हुईं 24 ब्यूटीशियंस।
Bhopal News: ऑल इंडिया वूमन्स क्लब ने सोमवार को राजधानी भोपाल में श्रृंगारिता ब्यूटी अवॉर्ड समारोह आयोजित किया। इस मौके पर 24 ब्यूटीशियंस को सम्मानित किया गया।

Bhopal News: ऑल इंडिया वूमन्स क्लब ने सोमवार को राजधानी भोपाल में श्रृंगारिता ब्यूटी अवॉर्ड समारोह आयोजित किया। इस मौके पर 24 ब्यूटीशियंस को सम्मानित किया गया, जो अपनी मेहनत, लगन व कुछ नया करके पर्सनालिटी को परफेक्ट लुक देती हैं। अपनी कलात्मक सोच से हर चरित्र को सजीव रूप प्रदान करती हैं।

bhopal news
श्रृंगारिता ब्यूटी अवॉर्ड समारोह

रैंप वॉक भी हुआ
इस मौके पर ब्यूटीशियंस के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकांश ने वेस्टर्न आउटफिट में वॉक की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाज सेविका मीता वाधवा और निष्ठा त्यागी पचौरी थीं। आयोजन एमपी नगर जोन 1 में हुआ।

Bhopal News
श्रृंगारिता ब्यूटी अवॉर्ड समारोह में रैंप वॉक करती ब्यूटीशियंस

ब्यूटीशियन को प्रोत्साहित करना: अध्यक्ष ईला द्विवेदी
बता दें, इस आयोजन में रैंप वॉक भी किया गया, जिसमें सभी ब्यूटीशियन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुंदर पोशाकों में रैंप वॉक की गई। दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। क्लब की अध्यक्ष ईला द्विवेदी ने बताया कि इस सम्मान समारोह को आयोजित करने का उद्देश्य ब्यूटीशियन को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के समापन में सभी महिलाओं ने अंताक्षरी और फन गेम्स खेलकर ब्यूटीशियन डे सेलिब्रेट किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story