MP News: जबलपुर में फिल्म देखकर 8 साल के बच्चे ने रची किडनैप की कहानी, मां से बोला- 'दोनों को मारकर आया हूं' 

Crime News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
MP News: जबलपुर में एक तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 8 साल के बच्चे ने अपने ही किडनैपिंग की कहानी रच डाली। जब यह बात परिजनों से बताई तो परिजन दंग रह गए।

MP News: जबलपुर में एक तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 8 साल के बच्चे ने अपने ही किडनैपिंग की कहानी रच डाली। जब यह बात परिजनों से बताई तो परिजन दंग रह गए। हालांकि पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ की तो उसने फिल्म देखकर ऐसी योजना बनाने की बात कही।

यह पूरा मामला शुक्रवार का है। जहां एक 8 साल का लड़का कराटे की कोचिंग क्लास से लौटते ही ऐसी कहानी सुनाई कि घरवाले डर गए। बच्चे ने बताया कि रास्ते में बाइक सवार दो लोगों ने किडनैप कर लिया। जब इस बात पर घरवालों को बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ तो परिजन बच्चे को लेकर अधारताल थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने जांचकर परिजनों को बताया कि अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

बच्चे ने परिजनों को बताया
8 साल के बच्चे ने बताया कि रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान हमने उनके मुंह पर पानी की बोतल मार दी और बाइक चला रहे दूसरे किडनैपर को झोला मार दिया। जब किडनैपरों ने बाइक रोकी, तभी भाग निकला। इस घटना के बाद परिजन घबराकर तुरंत थाने पहुंचे।

बच्चे की मां ने बताया
बच्चे की मां ने बताया कि घटना सुनते ही मुझे हंसी आ गई। मैं जब घरवाजा का दरवाजा खोली तो बच्चे का चेहरा पूरी तरह से लाल था। इस दौरान वह जोर-जोर से हांफ भी रहा था। हमने जब पूछताछ की तो उसने किडनैप हो जाने की कहानी बताई।

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस ने बताया कि 8 साल के बच्चे के अपहरण का मामला संज्ञान में आते ही घटनाक्रम की जांच की। इस दौरान शहर के कई सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बच्चे के साथ किसी भी तरह की कोई घटना घटित होने की बात सामने नहीं आई।

फिल्म देखकर रची कहानी
जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की। इस दौरान बच्चे ने बताया कि कोचिंग से लेट हो गया था और मां की डांट ना मिले, इसलिए पूरी कहानी रच डाली। बच्चे ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने मोबाइल में एक फिल्म देखी थी, जो की किडनैप वाली थी। इस फिल्म को देखकर दिमाग में आया कि वह अपनी मां से इस फिल्म की घटना को बताए कि बाइक पर सवार दो लोग उसका अपहरण कर रहे थे, लेकिन मैं वहां पर दोनों किडनैपरों को मारकर भाग आया और अपनी जान बचाई। किसी को शक ना हो इसके लिए उसने एक बाइक का नंबर भी याद कर लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story