IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 2 IAS अधिकारियों के तबादले, 3 को मिला अतिरिक्त प्रभार

transfer
X
तबादले
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर 2 आईएएस (IAS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही 4 सीनियर आईपीएस (IPS) अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर 2 आईएएस (IAS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही 4 सीनियर आईपीएस (IPS) अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किया है।

इन IAS के हुए तबादले

  • साल 2016 बैच के आईएएस करोड़ी मीणा को नगरीय प्रशासन विभाग और स्मार्ट सिटी में अपर आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • साल 2017 बैच के आईएएस परिक्षित संजयराव झाड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना की अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास में पदस्थापना की गई है।
IAS Transfer
IAS Transfer

इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार

  • विनोद कुमार (प्रशासन अकादमी के निर्देशक) अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव कुटीर और ग्राम उद्योग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली।
  • सेक्रेटरी सीबी चक्रवर्ती अब राज्य औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग और परिवहन विभाग के साथ मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड का एमडी पद भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में संभालेंगे।
  • अंशुल गुप्ता (मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव) राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम और स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story