Delhi Water Supply: साउथ दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स 

Delhi Water Supply
X
दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी।
Delhi Water Supply: दिल्ली छावनी बूस्टर पंपिंग स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते आज कई इलाकों में आज पानी नहीं आएगा।

Delhi Water Supply: अभी गर्मियां शुरू ही नहीं हुई थी कि राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत भी शुरू होने लगी है। हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली छावनी बूस्टर पंपिंग स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते आज कई इलाकों में आज पानी नहीं आएगा।

पंपिंग स्टेशन पर आम हेडर लाइन में आई खराबी

दिल्ली छावनी बूस्टर पंपिंग स्टेशन पर आम हेडर लाइन में अचानक खराब की वजह से 1500 मिमी व्यास वाले दक्षिण दिल्ली मुख्य और 1000 मिमी व्यास वाले पालम मुख्य के कमांड क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इन इलाकों में नहीं आएगा आज पानी

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के छावनी, आरके पुरम, वसंत विहार, कटवारिया सराय, नेब सराय, किशन गढ़, सफदरजंग, मुनिरका, आईएनए और महरौली इलाकों में आज पानी की समस्या हो सकती है। इसी के साथ अन्य इलाकों में भी पानी की किल्लत रहेगी। जैसे ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, जनकपुरी, डियर पार्क, ग्रेटर कैलाश, एनडीएमसी क्षेत्र, मोती बाग, नानक पुरा, वसंत एन्क्लेव, शांति निकेतन, एम्स, पालम जलाशय के कमांड क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र भी लिस्ट में शामिल हैं।

काफी दिनों से हो रही पानी की किल्लत

बीते कुछ दिनों पहले भी राजधानी दिल्ली के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा है। जब से नए साल की शुरुआत हुई है, तब से ही राजधानी में पानी की समस्या बनी हुई है। अब गर्मियों के दिन शुरू होने वाले हैं, ऐसे में पानी की किल्लत होना आम बात है।

जल बोर्ड ने टैंकरों के लिए जारी किए टोल फ्री नंबर

दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर लोगों के अनुरोध पर उपलब्ध होंगे, जिसके लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबर पर 01123537879, 23538495, 23634469 संपर्क कर आप टैंकर बुलवा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story