Rohini Fire: 'रोहिणी में 800 झुग्गियां जलने के पीछे साजिश', सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार से पूछे सवाल

AAP Leader Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सेक्टर-17 स्थित बस्ती में रविवार को लगी आग ने सियासत को भड़का दिया है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को जहां इस हादसे के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार बताया है, वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने इस घटना को इत्तेफाक नहीं बल्कि साजिश बता दिया है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि हम कल रात प्रभावित लोगों से मिले। जिस जगह आग लगी, उससे कुछ ही दूरी पर दमकल केंद्र है। यहां से दमकल गाड़ियां 5 मिनट में घटनास्थल तक पहुंच सकती थी, लेकिन लोगों ने बताया है कि दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगा। उन्होंने कहा कि जब दमकल की टीमें मौके पर आती हैं, तो लोग उनकी मदद करते हैं, लेकिन यहां लोगों ने पत्थरबाजी की क्योंकि जब तक दमकल गाड़ियां पहुंची, तब तक सब जलकर खाक हो चुका था।
सीएम रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दो छोटे बच्चे इस आग में पूरी तरह से खाक में मिल गए, सिर्फ हड्डियां ही बचीं। उन्होंने कहा कि जब हम मौके पर पहुंचे तो हम पता चला कि वहां न तो प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई इंतजाम थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना सुबह 11 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच हुई, लेकिन बवाना में ही दस मिनट की दूरी पर सीएम रेखा गुप्ता स्थानीय विधायक के साथ मन की बात सुन रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब हमने रात को इस घटना पर ट्वीट किया, तब सीएम का ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने सभी प्रभावित लोगों की मदद भेजी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना इत्तेफाक नहीं बल्कि साजिश लगती है।
ये भी पढ़ें: रोहिणी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत; कई अन्य घायल
सीएम रेखा गुप्ता से पूछे ये सवाल
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर बस्ती है, वो डीडीए की है। लेकिन, इस जमीन पर एक भूमाफिया की नजर है। यहां देखा जा सकता है कि भूमाफिया यहां की जमीन के एक हिस्से पर निर्माण कार्य भी करवा रहा है। इस कारण यह लगता है कि यह आग सोची समझी साजिश के तहत लगाई गई है। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से कई सवाल पूछे हैं। नीचे देखिये पूरा वीडियो...
AAP Delhi Convenor और वरिष्ठ नेता @Saurabh_MLAgk जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता l LIVE https://t.co/enqwQ69l3f
— AAP (@AamAadmiParty) April 28, 2025