बीजेपी की बुजुर्गों को खास सौगात: सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत वय वंदना योजना लॉन्च की, इन्हें मिलेगा फायदा

भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को खास तोहफा दिया है। सीएम रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली में आयुष्मान भारत वय वंदना योजना को लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत भाजपा के सांसद और मंत्री मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह योजना दिल्ली के 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दो चीजें होना जरूरी है। पहली यह कि आप दिल्ली के निवासी होने चाहिए और दूसरा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से दिल्ली में इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए जो कार्ड बनेंगे, उसका इस्तेमाल कर देशभर में रजिस्टर्ड अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे।
#WATCH | Delhi Chief Minister Rekha Gupta launched Ayushman Vay Vandana Yojana
— ANI (@ANI) April 28, 2025
She says "... Every person who is above 70 years of age will get the benefit of this scheme... Only two things are required, first you should be a resident of Delhi and second you should have an… pic.twitter.com/lQhoAk89wS
वहीं, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा किया था। आज यह योजना लॉन्च हो चुकी है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 2140 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था। 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
सांसद मनोज तिवारी बोले- हम जो कहते हैं, करते हैं
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आयुष्मान भारत वय वंदना योजना को बुजुर्गों के लिए खास तोहफा बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए जो भी वादा करती है, उसे अवश्य पूरा करती है। आपके पास कार्ड हो या न हो, अगर आपकी आयु 70 साल से अधिक है तो आप अपना आधार कार्ड दिखाकर भी इलाज करा सकते हैं।
वहीं, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'इसे मोदी है तो मुमकिन है' कहते हैं। उन्होंने बताया कि आज इस योजना के तहत 90 कार्ड वितरित किए जाएंगे।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta will launch the Ayushman Bharat Vay Vandana Yojana in the national capital today. The scheme provides healthcare support to citizens aged 70 plus
— ANI (@ANI) April 28, 2025
BJP MP Bansuri Swaraj says. "This is called 'Modi hai toh mumkin hai'...I want to thank PM Modi, Union… pic.twitter.com/pGn9owNyvd
दिल्ली के लिए आज का दिन खास: खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आयुष्मान भारत वय वंदना योजना को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आज का दिन दिल्ली के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के वादे के अनुसार दिल्ली के लोगों को यह तोहफा मिला है। इस तोहफे के लिए लोगों को दस साल तक इंतजार करना पड़ा था। लेकिन, बुजुर्ग अब बिना परेशानी इलाज करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 88 निजी अस्पताल... गरीबों और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा