Delhi Fire: रोहिणी में 800 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत; कई अन्य घायल

Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-17 में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। रविवार को रोहिणी के सेक्टर-17 में स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास एक झुग्गी में भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा तेज है कि दूर से ही आसमान में धुएं के गुबार उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। आग लगने की सूचना फायर विभाग की दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
इस हादसे में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक हादसे के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी। जानकारी के मुताबिक, आग पहले एक झुग्गी में लगी थी, लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने अपने आसपास की झुग्गियों को चपेट में ले लिया। फिलहाल फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
#WATCH | Delhi: A fire call was received from Jhuggi near Shri Niketan Apartment, Sector 17 of Rohini area. A total of 20 fire tenders rushed to the site. Further details awaited.
— ANI (@ANI) April 27, 2025
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/4qMuIB0BIp
#WATCH | Delhi: A fire call was received from Jhuggi near Shri Niketan Apartment, Sector 17 of Rohini area. A total of 20 fire tenders rushed to the site. Further details awaited.
— ANI (@ANI) April 27, 2025
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/U1I54AqPnV
2 लोगों को शव बरामद
दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान 2 शव बरामद किए गए हैं। अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के देरी से पहुंचने का आरोप लगाया गया है।
Delhi | Two bodies have been recovered from the spot. A search and rescue operation is underway: Delhi Police https://t.co/iWD3ZPDwwW
— ANI (@ANI) April 27, 2025
शकरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में भी लगी आग
वहीं, दूसरी ओर शकरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में भी आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाने वाले रास्ते पर जंगल में अचानक आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
#WATCH | Delhi: A fire broke out in the forest on the way to ITO under the Shakarpur police station area limits. Fire-dousing operations are underway. Further information is awaited. pic.twitter.com/sBuqviSClP
— ANI (@ANI) April 27, 2025
ये भी पढ़ें: Fire in Delhi: दिल्ली को आग की घटनाओं से बचाने की जद्दोजहद, सीएम रेखा गुप्ता ने बनाई खास योजना
