Delhi Fire: रोहिणी में 800 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत; कई अन्य घायल

Fire breaks out in Rohini slum
X
दिल्ली के रोहिणी की झुग्गी बस्ती में लगी आग।
Delhi Fire: रविवार को दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर-17 में एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-17 में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। रविवार को रोहिणी के सेक्टर-17 में स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास एक झुग्गी में भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा तेज है कि दूर से ही आसमान में धुएं के गुबार उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। आग लगने की सूचना फायर विभाग की दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

इस हादसे में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक हादसे के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी। जानकारी के मुताबिक, आग पहले एक झुग्गी में लगी थी, लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने अपने आसपास की झुग्गियों को चपेट में ले लिया। फिलहाल फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

2 लोगों को शव बरामद
दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान 2 शव बरामद किए गए हैं। अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के देरी से पहुंचने का आरोप लगाया गया है।

शकरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में भी लगी आग
वहीं, दूसरी ओर शकरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में भी आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाने वाले रास्ते पर जंगल में अचानक आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

ये भी पढ़ें: Fire in Delhi: दिल्ली को आग की घटनाओं से बचाने की जद्दोजहद, सीएम रेखा गुप्ता ने बनाई खास योजना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story