निर्भया कांड के 12 साल : JNU के छात्रों ने निकाला बेखौफ आजादी मार्च, रात में नारे लगाते हुए मुनिरका बस स्टॉप पर पहुंचे

JNU students took out a fearless Azadi March
X
JNU के छात्रों ने रात में निकाला बेखौफ आजादी मार्च।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार की रात 'बेखौफ आजादी मार्च' निकाला। यह मार्च निर्भया कांड के 12 साल पूरे होने पर निकाला गया। इस दौरान आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए।

Bekhauf Azadi March: दिल्ली में हुए निर्भया कांड को 12 साल हो गए हैं। जिसको चलते JNU में छात्रों ने सोमवार की रात 'बेखौफ आजादी मार्च' निकाला । इस दौरान महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। जिसका वीडियो सामने आया है।

ये भी पढ़ें- मौसम: हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, यूपी-बिहार में बढ़ी ठिठुरन, राजस्थान के फतेहपुर में तापमान माइनस में पहुंचा

दरअसल, सोमवार की रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के छात्र जेएनयू परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने बैनर और तख्ती लेकर 'बेखौफ आजादी मार्च' - 'रिक्लेम द नाइट' निकाला। वो जेएनयूए से मार्च निकालते हुए मुनिरका बस स्टैंड तक गए और यहां खड़े होकर घंटों तक देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के विरोध में नारेबाजी की।

बता दें कि 12 साल पहले मुनिरका बस स्टॉप पर एक 23 की लड़की (निर्भया बदला हुआ नाम) अपने दोस्त के साथ बस में चढ़ी थी। इसके बाद बस में मौजूद लोगों ने उसका गैंगरेप कर दिया था और उस पर जानलेवा हमला भी किया गया था। वहीं लड़के के दोस्त की भी बेहरहमी से पिटाई की गई थी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद दोनों को बस से बाहर फेंककर फरार हो गए थे। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के भले ही 12 साल हो गए हो, लेकिन, आज तक कोई इसे भूल नहीं पाया है। इस गैंगरेप कांड का निर्भया कांड से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की X पोस्ट से बांग्लादेश नाराज: कहा, 1971 की जंग हमारी जीत थी, भारत ने सिर्फ सहयोग किया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story